स्वास्थ्य कार्यक्रमो एवं योजनाओं में आमजन की सहभागिता बढ़ायें - संयुक्त निदेषक

स्वास्थ्य कार्यक्रमो एवं योजनाओं में आमजन की सहभागिता बढ़ायें -  संयुक्त निदेषक
X

राजसमंद( राव दिलीप सिंह)चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में संचालित जनकल्याणकारी कार्यक्रमो एवं योजनाओं में आमजन को उनके महत्व के बारे जागरूक कर जोड़ा जाये तो वे स्वयं समुदाय में चाहे परिवार कल्याण कार्यक्रम हो अन्य कोई कार्यक्रम सभी के लिये पैरवी करेंगे जिससे विभाग को लक्ष्य प्राप्त करने बड़ा सहयोग मिलेगा। यह विचार चिकित्सा एवं स्वास्य विभाग जोन उदयपुर के संयुक्त निदेषक डॉ प्रकाष चन्द्र शर्मा ने खमनोर ब्लॉक मुख्यालय पर आयोजित ब्लॉक स्तरीय परिवार कल्याण सम्मान समारोह में बतौर अध्यक्ष व्यक्त किये।

उन्होंने जनसंख्या स्थायित्व का महत्व को समझाते हुए सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा आषा को परिवार कल्याण कार्यक्रम में पुरूषो की सहभागिता बढ़ाने के साथ ही वांछीत गर्भनिरोधक एवं अंतराल साधनो को लक्षित योग्य दम्पत्तियो तक पहुंचाने के लिये प्रेरीत किया। उन्होंने समारोह में खमनोर ब्लॉक में परिवार कल्याण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं आषा सहयोगिनीयों को प्रषस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह एवं सिल्वर मेडल देकर पुरूस्कृत किया।

सम्मान समारोह एवं ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक में जिला प्रजनन एवं षिषु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेष मीणा ने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ से गर्भवती महिलाओं की शीघ्र पहचान कर रजिस्ट्रेषन करने तथा टीकाकरण से वंचीत बच्चो का टीकाकरण करने तथा चिकित्सा संस्थानो पर आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के दिन अधिक से अधिक गर्भवती महिलाओं को चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से जांच एवं गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व की सुविधा उपलब्ध करने के लिये निर्देषित किया।

डिप्टी सीएमएचओ डॉ नरेन्द्र कुमार यादव ने सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से लक्षित आभा आई डी बनाने तथा शत प्रतिषत आयुष्मान कार्ड्स का वितरण शीघ्र करने के लिये निर्देषित किया। साथ ही स्टोप डायरिया कैंपेन को लेकर समीक्षा की गई। मौसमी बिमारीयों की रोकथाम के लिये प्रत्येक रविवार ड्राई डे को जनसहयोग से आयोजित करने तथा नियमित एन्टीलार्वा गतिविधियों को सम्पादित करने के लिये निर्देषित किया गया।

कार्यक्रम एवं बैठक में ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक कुमार ने सभी अतिथियांे एवं अधिकारीयों का विभागीय कार्यक्रमो में मिले मार्गदर्षन के लिये आभार जताया तथा टीम खमनोर द्वारा निरंतर मेहनत कर अच्छी उपलब्धि के लिये विष्वास दिलाया। कार्यक्रम में ब्लॉक स्तरीय सभी अधिकारी, कार्मिक, स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं आषा सहयोगिनी उपस्थित थी।

Next Story