ब्लेक स्पॉट और रपट पर साइन बोर्ड लगाएं :एडीएम

ब्लेक स्पॉट और रपट पर साइन बोर्ड लगाएं :एडीएम
X

राजसमंद (राव दिलीप सिंह)अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें एडीएम द्वारा निर्देशित किया गया कि जिन स्थानों पर पिछले तीन वर्ष में दुर्घटना बहुत अधिक हुई है वहां का सर्वे कर घुमावदार मोड़, ब्लेक स्पॉट को सही किया जाए, रोड़ साईन लगवाए जाए। सड़क किनारे झाड़िया काटने, रपट पर चेतावनी बोर्ड, फ्लड गेज लगवाने के लिए निर्देशित किया जिस पर अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी अमरचन्द बाकोलिया द्वारा बताया गया कि झाड़ियों कटिंग एवं खड्डे भरवाने का कार्य प्रगतिरत हैं और रपट, पुलियाओं पर चेतावनी बोर्ड, फ्लड गेज लगवा दिये है। एडीएम ने धोईन्दा बस स्टैण्ड के पास सड़क चौड़ाईकरण का कार्य जल्द से जल्द करवाया जाए। बाल वाहिनियों को चैक किए जाने पर जिला परिवहन अधिकारी डॉ. कल्पना शर्मा द्वारा बताया गया कि जिले में तीन दिवसीय बालवाहिनी विशेष चेकिंग अभियान चला कर 510 बसे चैक की गई जिसमें 30 चालान बनाये गये एवं स्कूल संचालकों को निर्देशित किया गया की बिना परमिट, फिटनेस, पीयूसी के बसों का संचालन नहीं करें अन्यथा वाहन की आरसी निरस्त कर दी जाएगी। जिला परिवहन अधिकारी डॉ. कल्पना शर्मा द्वारा यह भी बताया गया कि अब राजस्थान सरकार द्वारा गुड सेमेरिटन के तहत सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने पर प्रोत्साहन राशि 10,000 कर दी है। ऐसे में सभी को सड़क दुर्घटना में घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचा कर मदद करनी चाहिए व्यक्तिगत जानकारी देना आवश्यक नहीं, अस्पताल में रूकने की आवश्यक नहीं है। देसुरी की नाल पर चर्चा में अधीक्षण अभियंता अमरचन्द द्वारा बताया गया कि देसुरी की नाल में दुर्घटना रोकने हेतु सुरक्षा दिवार व प्रोपर साईन बोर्ड लगवा दिये गए है। बैठक में द्वारकाधीश मन्दिर तक जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग पर विचार किया जाए।

Next Story