एडीएम नरेश बुनकर ने सुनी समस्याएं

एडीएम नरेश बुनकर ने सुनी समस्याएं
X

राजसमंद (राव दिलीप सिंह)जिला कलक्टर के निर्देशन में गुरुवार को कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया जिसमें अतिरिक्त जिला कलक्टर (एडीएम) श्री नरेश बुनकर ने उपस्थित होकर नागरिकों की समस्याएं सुनी और त्वरित समाधान प्रदान किया। इस जनसुनवाई में कुल 25 शिकायतें प्राप्त हुई। एडीएम ने तुरंत प्रभाव से मौके पर मौजूद अधिकारियों को निस्तारण के दिशा निर्देश दिए। जनसुनवाई में जिला स्तरीय अधिकारी वीसी कक्ष में तथा उपखंड स्तरीय अधिकारी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़े।

एडीएम बुनकर ने नागरिकों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का उचित निराकरण किया जाएगा और प्रशासन उनके हित में हर संभव प्रयास करेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लें और शीघ्रता से निपटाएं। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे जिन्होंने समस्याओं के समाधान में सहयोग प्रदान किया। जनसुनवाई में नागरिकों ने अपने क्षेत्र से संबंधित मुद्दों को खुलकर साझा किया और समाधान की प्रक्रिया से संतुष्ट दिखे। इस जनसुनवाई का मुख्य उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। आगामी दिनों में भी इस प्रकार की जनसुनवाई का आयोजन जारी रहेगा ताकि जनसमस्याओं का समाधान समयबद्ध और प्रभावी तरीके से किया जा सके।

Next Story