प्रसुति नियोजन दिवस व स्टॉप डायरिया कैंपेन को लेकर सीएमएचओ ने किया फिल्ड विजिट
राजसमंद (राव दिलीप सिंह) सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने उपस्वास्थ्य केन्द्र पर आयोजित मातृ शिशु स्वास्थ्य पोषण दिवस एवं प्रसुति नियोजन दिवस को लेकर भावा उपस्वास्थ्य केन्द्र एवं महासतियो की मादड़ी उपस्वास्थ्य केन्द्रो का निरीक्षण किया तथा वहां लाभार्थीयो दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का अवलोकन किया।
सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार ने वहां गर्भवती महिलाओं, बच्चो एवं किशोर - किशोरीयों को मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं का अवलोकन किया। उन्होंने भावा उपस्वास्थ्य केन्द्र पर उपस्थित सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं आशाओं को गांव में जल भराव वाले क्षेत्रो का चिन्हीकरण कर नियमित एन्टीलार्वा गतिविधियां करने, निर्धारित संख्या में पानी के सेम्पल भिजवाने तथा अभियान के तहत उपस्वास्थ्य केन्द्र पर लगाये गये पौधो की नियमित देखरेख एवं संरक्षित करने के लिये निर्देशित किया।
स्टॉप डायरिया कैंपेन को लेकर महासतियों की मादड़ी गांव में की हाउस विजिट
सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने उपस्वास्थ्य केन्द्र महासतीयों की मादड़ी पर आयोजित मातृ शिशु स्वास्थ्य पोषण दिवस एवं प्रसुति नियोजन दिवस को लेकर दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं को अवलोकन किया। वहां उपस्थित आशा सहयोगीनियों को निर्धारित गणवेष में उपस्थित रहने के लिये निर्देशित किया। उन्होंने महासतीयों की मादड़ी गांव में 5 वर्ष तक के बच्चो वाले तीन घरो में विजिट कर वहां ओआरएस पैकिट के वितरण, ओआरएस घोल को बनाने की विधि तथा आशा द्वारा की जा रही कॉउन्सलिंग का अवलोकन किया।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी ने किया तीन संस्थानो का निरीक्षण
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश मीणा ने मोही सैक्टर के उपस्वास्थ्य केन्द्र एमडी, बनेड़ीया सैक्टर के मेणिया एवं ओड़ा सैक्टर के अरड़किया उपस्वास्थ्य केन्द्रो की विजिट कर वहां आयोजित किये जा रहे मातृ शिशु स्वास्थ्य पोषण दिवस एवं प्रसुति नियोजन दिवस का अवलोकन किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने वहां स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को सेवायें लेने आ रही गर्भवती महिलाओं को प्रसव की तैयारियो के लिये परामर्श देने के लिये निर्देशित किया।