अंगदान शपथ में उत्कृष्ट कार्य करने पर जिला हुआ पुरूस्कृत
राजसमंद (राव दिलीप सिंह) अंगदान जीवनदान को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेश भर में संचालित किये गये अभियान का जिले में बेहतर क्रियान्वयन एवं अधिक से अधिक लोगो को अंगदान के प्रति जागरूक कर शपथ दिलाने को लेकर राज्य स्तर पर प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जयपुर स्थित स्वास्थ्य भवन में आयोजित किये गये राज्य स्तरीय कार्यक्रम में जिले से जिला कार्यक्रम अधिकारी एनएचएम आशीष दाधीच एवं राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकांत वसीटा ने अंगदान अभियान के शपथ कार्यक्रम में पांचवे स्थान पर रहने पर पुरूस्कार प्राप्त किया।
सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने बताया कि जिले में अंगदान को लेकर अर्न्तविभागीय समन्वय, महाविद्यालयो, विद्यालयो, नर्सिंग छात्र - छात्राओ ने बढचढ कर भाग लिया तथा फिल्ड के स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा सहयोनिगीयों के घर - घर संपर्क के दौरान आमजन को अंगदान को लेकर जागरूक किया तथा जिला स्तर पर सोशल मिडिया के साथ - साथ आंगनबाड़ी केन्द्रो पर आयोजित ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समितियों में आमजन को अंगदान की शपथ के लिये प्रेरीत किया गया।