समन्वय समिति की बैठक में खाद्य, पोषण, स्वास्थ्य आदि पर हुई चर्चा

समन्वय समिति की बैठक में खाद्य, पोषण, स्वास्थ्य आदि पर हुई चर्चा
X

राजसमन्द (राव दिलीप सिंह) दीनदयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत राजीविका द्वारा गठित स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को खाद्य, पोषण, स्वास्थ्य व स्वच्छता (FNHW) जेण्डर विषय पर जागरूकता के लिए लाईन विभागों के सहयोग हेतु जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् हनुमान सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में राजीविका की जिला परियोजना प्रबध्ंक डॉ.सुमन अजमेरा ने सभी का स्वागत कर जिले में राजीविका द्वारा की जा रही विभिन्न सामाजिक एवं आर्थिक गतिविधियों के बारे में अवगत कराया एवं बैठक के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए सभी को संबोधित किया। तत्पश्चात् जिला प्रबध्ंक भेरूलाल बुनकर ने संबंधित विषयों को पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुतीकरण करते हुए संबंधित विभागों से अपेक्षित सहयोग हेतु चर्चा की।

सी.ई.ओ. हनुमान सिंह राठौड़ ने बताया कि राजीविका महिलाओं के सामाजिक एवं आर्थिक उन्नयन के साथ-साथ लिंग भेद, भोजन, पोषण एवं लिंग आधारित हिंसाओं की रोकथाम हेतु निरन्तर प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि मास्टर ट्रेनर जो भी फिल्ड में प्रशिक्षण दे रहे हैं एवं ब्लॉक के ब्लॉक परियोजना प्रबध्ंक आपसी समन्वय कर विभागों से सहयोग लेते हुए कार्य करें और विभागों के साथ उनके क्या अनुभव हैं उनको भी साझा करें ताकि विभिन्न गतिविधियों का बेहतर क्रियान्वयन हो सके। उन्होंने संबंधित विभागों से फिल्ड स्तर पर अपेक्षित सहयोग हेतु अपने-अपने विभाग के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करने हेतु अपील की। उसके बाद मास्टर ट्रेनर्स ने भी अपने अनुभव साझा किए।

उद्यान विभाग के उपनिदेशक हरिओम सिंह ने विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए अपने अनुभवों को सभी के साथ साझा किया। शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक शिव कुमार ने संबोधित करते हुए बताया कि शनिवार को आयोजित होने वाले नो बैग डे के दिन बालक-बालिकाओं के साथ भी इन विषयों पर चर्चा की जा सकती है। इस हेतु संबंधित को उनके द्वारा निर्देशित भी किया जाएगा। महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक रश्मि ने महिलाओं एवं बालिकाओं हेतु चलाए जा रहे विभिन्न कोर्स के बारे में जानकारी देते हुए इन्दिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत महिलाओं के आवेदन करवाकर लाभ दिलवाने हेतु सहयोग की अपील की।

बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल सनाढ्य, पुलिस विभाग से गोविंद सिंह, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से डॉ. नरेन्द्र यादव, कृषि विभाग से पंकज कुमार, महिला एवं बाल विकास विभाग से शीला, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से ज्योति मीणा, राजीविका के जिला प्रबध्ंक मुकेश कुमार नवल, कमल कुमार मारू, श्रेया हाजरा, जिला रिसोर्स सेल से राकेश व परवीन बानु, समस्त ब्लॉक परियोजना प्रबंधक, एरिया कॉर्डिनेटर, पीए-एमआईएस, जेण्डर एवं (FNHW) के मास्टर ट्रेनर सहित 43 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

Next Story