मिशन ‘हरियालो राजस्थान’: जिला स्तरीय कार्यक्रम बुधवार को पुलिस लाइन में

राजसमंद (राव दिलीप सिंह) मिशन "हरियालो-राजस्थान" को साकार करने के लिए राज्यभर में हरियाली तीज के अवसर पर बुधवार को विभिन्न स्तरों पर कार्यक्रमों में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर 1 करोड़ से अधिक पौधे लगाये जाएंगे। "हरियालो-राजस्थान ऐप" के माध्यम से पौधे लगाने वाले वृक्ष प्रेमियों को 51 लाख प्रशस्ति पत्र वितरित किये जाएंगे।

राजसमंद का जिला स्तरीय कार्यक्रम पुलिस लाइन में सुबह 11:30 बजे शुरू होगा जिसमें जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, समाजसेवी, पर्यावरणप्रेमी, स्थानीय जन सम्मिलित होंगे। जिला कलक्टर डॉ भंवर लाल ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को कार्यक्रम में आवश्यक रूप से समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।

ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज आयुक्त रवि जैन द्वारा जारी आदेशानुसार मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान ‘हरियालो-राजस्थान’ के तहत राज्यभर में वर्ष 2024 में 7 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें राज्यभर में पंचायती राज संस्थाओं के माध्यम से एक करोड़ पौधे लगाये जा रहे हैं। इस कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाने एवं जन सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु बुधवार 7 अगस्त को हरियाली तीज के अवसर पर प्रत्येक वार्ड, ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, नगरपालिका एवं जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम आयोजित किया जाना है, जिसमें सभी स्थानीय नागरिक, महिलाओं, आदि सभी द्वारा राज्य के पारम्परिक पर्व हरियाली तीज पर अपने कर कमलों से पौधारोपण किया जा रहा है।

प्राप्त आदेशानुसार इस कार्यक्रम में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, वन, राजीविका, जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण, शिक्षा, कृषि एवं उद्यानिकी, महिला एवं बाल विकास, राजस्व, सार्वजनिक निर्माण, एनएएचआई, उद्योग, रीको, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, जल संसाधन, चिकित्सा, खनिज, नगरीय विकास, स्वायत शासन इत्यादि विभागों की भागीदारी रहेगी।

Next Story