बच्चों ने धूमधाम से मनाया जन्माष्टमी महोत्सव
राजसमंद/ जिले के आमेट में श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर तैयारियां जोरो-शोरों पर है । जिला मुख्यालय पर द्वारकाधीश मंदिर मे श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़े हर्षोल्लास के साथ आज मनाई जाएगी । वहीं आज कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिरों एवं जिले के कई विद्यालयो में आयोजन किया जा रहे हैं।
जिले के आमेट नगर में स्थित एक्सीलेंट एकैडमी विद्यालय परिसर में कृष्ण जन्मोत्सव पर्व के उपलक्ष में कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ बहुत धूमधाम से आयोजन किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा भगवान श्री कृष्ण के जीवन से जुड़ी विभिन्न प्रकार की जाकिया और नृत्य व गीत के माध्यम से प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं द्वारा भगवान कृष्ण से संबंधित कृष्ण लीला के दृश्यों सहित राधा-कृष्ण के जीवन पर आधारित अनेक प्रेरक प्रसंग की जाकिया मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। जिसमें भगवान श्री कृष्ण द्वारा बाल अवस्था में गोवर्धन पर्वत को अपनी उंगली पर उठाए चित्रण की जाकी, भगवान खाटू श्याम दर्शन की जाकी, माता लक्ष्मी संग भगवान विष्णु क्षीरसागर में शेषनाग की सैय्या पर बिराजे चित्रण की जाकी, माता देवकी संग वासुदेव कंस के कारागृह चित्रण की जाकी, मां यशोदा द्वारा भगवान कृष्ण को झूला झूलने हूए झांकी, लड्डू गोपाल जाकी, श्रीनाथजी की झांकी, भगवान श्री कृष्णा संग राधा वृंदावन के निधिवन में झूला झूलते हुए झांकी, कृष्ण और सुदामा की मित्रता के चित्रण की झांकी, साथ ही शिक्षकों एवं अभिभावकों द्वारा छात्र-छात्राओं को राधा-कृष्ण तथा ग्वाल-वालों की मनमोहक पोशाक पहनाकर आकर्षक ढंग से तैयार किया जिससे कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि एवं अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में मौजूदा विद्यार्थियों, अध्यापक तथा अध्यापिकाओं ने भक्ति भाव से श्रद्धापूर्वक राधा- कृष्ण के जयकारे लगाकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश मेवाड़ा के मुख्य आतिथ्य में द्दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। तथा विशेष अतिथि संचालिका नीलम मेवाड़ा व सुरेश मेवाड़ा थे।
कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें एकल गायन, प्रथम नव्या सेन, द्वितीय प्रियांशी मेवाड़ा, समूह गान प्रथम लक्षिता एवं समूह गान में द्वितीय प्रेक्षा एवं समूह एकल नृत्य प्रथम अनुराधा छिपा, द्वितीय चारु श्री शर्मा समूह प्रथम सौम्या एवं समूह द्वितीय भावना एवं नेहा, पद गायन प्रथम ममता बागवान द्वितीय कृष्णा माली प्रश्नोत्तरी भागवत गीता संबंधित प्रथम साक्षी से द्वितीय पृथ्वी मेवाड़ा रहे है इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सारे स्टाफ का संयोग रहा जिसमें सविता राव, मनबर कँवर, निकिता चुंडावत, दीपिका चुंडावत, चेष्टा सेन, सोनिया बानो, वंशिका, भाविका सुथार, नीतू मेवाड़ा सूरज पालीवाल, बाबू सर अंत में मटकी फोड़ का कार्यक्रम हुआ उसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम के पश्चात विद्यार्थियों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व से हमें अपने कर्तव्यों को पूरा करने तथा बिना किसी स्वार्थ के कर्म करने सहित समाज में उच्च आदर्श स्थापित करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने बताया की इस दिन को भगवान विष्णु के आठवें अवतार भगवान कृष्ण के जन्म के रूप में मनाया जाता है साथ ही भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिन की खुशी में मनाया जाने वाला यह एक बड़ा हिंदू त्योहार है। यह त्योहार भाद्रपद के महीने में कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। यह दिन भगवान कृष्ण के भक्तों के लिए बहुत खास होता है। इसी दिन भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था इसीलिए भगवान कृष्ण जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है।