क्षेत्र में खरीफ फसलों पर कीट व्याधि प्रकोप के निरीक्षण हेतु रैपिड रोविंग सर्वे



राजसमंद (राव दिलीप सिंह)अतिरिक्त निदेशक कृषि, खंड भीलवाड़ा द्वारा गठित एक समिति ने राजसमंद जिले में कृषकों के खेतों में खरीफ फसलों पर कीट व्याधि के प्रकोप का निरीक्षण करने हेतु रैपिड रोविंग सर्वे किया। भ्रमण दल ने खंडेल से राजसमंद तक सड़क के किनारे स्थित खेतों में कीट व्याधि का अवलोकन किया। सर्वेक्षण के दौरान, लगातार वर्षा के चलते फसलों में कीट व्याधि का प्रकोप कम पाया गया।

ग्राम पंचायत भावा में भ्रमण दल ने कृषक भंवरलाल गुर्जर के खेत पर मक्का की फसल का निरीक्षण किया। मक्का की फसल वर्तमान में पुष्पन अवस्था में है और इसमें किसी प्रकार का कीट व्याधि प्रकोप नहीं पाया गया। पास के खेत में भिंडी की फसल में फल छेदक कीटों का प्रकोप देखा गया, जिसके लिए कृषक को जैविक कीटनाशक रसायन के छिड़काव की सलाह दी गई।

भ्रमण दल ने क्षेत्र के कृषकों को कीट व्याधि के नियंत्रण हेतु तकनीकी जानकारी प्रदान की, जिससे भविष्य में कीट व्याधि का प्रकोप होने पर कृषक समय पर उचित कदम उठाकर फसलों के नुकसान को कम कर सकें।

इस भ्रमण दल में डॉ. लक्ष्मी राठौड़, हरिओम सिंह राणा, प्रवीण कुमार गुप्ता, संतोष कुमार दुरिया, गणपत लोहार सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Next Story