श्री चारभुजा बड़ा मंदिर में नंदोत्सव, जयकारों के साथ फोड़ी दही-हांडी

श्री चारभुजा बड़ा मंदिर में नंदोत्सव, जयकारों के साथ फोड़ी दही-हांडी
X

राजसमंद (राव दिलीप सिंह) हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी श्री चारभुजा मित्र मंडल राजनगर के संयुक्त तत्वावधान में राजनगर स्थित बड़ा चारभुजा मंदिर के बाहर नन्दोत्सव के अवसर पर परम्परनुसार दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मंदिर को रंगबिरंगी फरियो एवं आकर्षक विद्युत लाइटो द्वारा सजाया गया, दही हांडी प्रतियोगिता रात्रि 8 बजे शुरू हुई जो 11 बजे तक चली।

आयोजक मंडल के प्रभारी ने बताया कि इसमें तीन गोविन्दा ग्रुप जिसमें श्री यादव नवयुवक मंडल, राधा कृष्ण ग्रुप कुंवारियां, श्री रामदेव मित्र मंडल किरणपुर के सदस्यों ने भाग लिया।प्रतियोगिता के दौरान गोविन्दाओं में भारी उत्साह देखा गया। कई बार नीचे गिरने के बावजूद उनके उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी। द्वितीय पारी के दौरान सभी 3 ग्रुप के गोविन्दाओं ने हांडी फोड़ने के प्रयास किए, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद तीसरी पारी की शुरुआत के पहले हांडी की हाइट को थोड़ा कम करने के लिए रस्सियों में ढील दी गई।

इसके बाद तीसरा राउंड प्रारंभ हुआ, तीसरी नम्बर पर यादव नवयुवक मंडल के गोविन्दाओं ने दही हांडी फोड़ने के लिए पिरामिड बनाया और ऐसे अनेक राउंड चले,अंतिम राउंड में श्री रामदेव मित्र मंडल किरणपुर द्वारा पिरामिड बनाया ओर रात्रि करीब 11 बजे हांडी की रस्सी पकड़ने में कामयाबी मिली, इसके बाद दही हाँडी फोड़ी गई।प्रतियोगिता के दौरान दुर्गा सांउड राजसमंद द्वारा भजन कीर्तन, डीजे साउंड व स्पेस लाईट इफेक्ट्स ने भक्तो के उत्साह को दुगुना कर दिया।

प्रतियोगिता के दौरान गोविंदा के नीचे गिरने के बाद डांस करना विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा। सभी भक्त जयघोष के साथ डीजे पर नाचते झूमते हुए नजर आए। विजेता ग्रुप के सदस्यों को आयोजक मंडल द्वारा नकद पुरस्कार दिया गया। आयोजन का समापन ठाकुर जी महाआरती के बाद हुआ , इस दौरान नगर के सभी ग्रामवासी एवं अन्य सभी गणमान्य सदस्य मौजूद थे।

Next Story