राजसमंद शहर के प्रमुख चौराहे पर आग का खेल,
X
राजसमंद (राव दिलीप सिंह परिहार)जिला मुख्यालय पर कांकरोली के मुखर्जी चौराहे के पास आज एक बड़ी घटना सामने आई। दोपहर मे जब बीच सड़क पर हैवी विद्युत लाइन में आग पकड़ ली। मुखर्जी चौराहे पर स्थित एक कोचिंग सेंटर से गुजर रही लाइन में करीब 5 मिनट तक धू धूकर आग लगती रही। सड़क पर चलते लोगों ने यह नजर जब देखा तो उनकी रूह काँप गई। वहां के व्यापारियों ने दोनों तरफ का यातायात रुकवाया और विद्युत विभाग को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचे विद्युत विभाग के अधिकारियों ने सप्लाई बंद करवाई और उसके बाद तारों को हटाकर दुरुस्तीकरण का कार्य किया गया। शहर के सबसे महत्वपूर्ण चौराहे पर जहां लगातार भीड़ बनी रहती है वहां ऐसी घटना से मौजूद लोग सकते में आ गए। विद्युत लाइन में आग लगने के कर्म का खुलासा नहीं हो पाया है।
Next Story