किसान सम्मेलन में सरकार की सौगातें पाकर किसानों के खिले चेहरे

किसान सम्मेलन में सरकार की सौगातें पाकर किसानों के खिले चेहरे
X


राजसमंद (राव दिलीप सिंह परिहार)राज्य सरकार द्वारा शुक्रवार को आयोजित किसान सम्मेलन में माननीय मुख्यमंत्री ने किसानों के सशक्तिकरण और उनकी आय बढ़ाने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण योजनाओं का वर्चुअल शुभारंभ किया। जिला स्तरीय किसान सम्मेलन अणुव्रत विश्व भारती सभागार में राजस्व, उपनिवेशन एवं सैनिक कल्याण राज्यमंत्री श्री विजय सिंह के मुख्य आतिथ्य में हुआ। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा, सीईओ बृजमोहन बैरवा, कृषि संयुक्त निदेशक संतोष दुरिया, उद्यान उप निदेशक हरिओम सिंह राणा सहित बड़ी संख्या में कृषक मौजूद रहे। राज्य स्तरीय समारोह का सीधा प्रसारण किया हुआ।

इस अवसर पर जिले में मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 37590 से अधिक किसानों को दूसरी किश्त के रूप में 1000 रुपए प्रति किसान डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की गई। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के तहत किसानों को कुल 1करोड़ 25 लाख रुपए की सहायता राशि वितरित की गई।

कृषि संयुक्त निदेशक संतोष दुरिया ने बताया कि जिला स्तरीय सम्मेलन में कृषकों के हित में सरकार ने जिले में 169 किसानों को ड्रिप, स्प्रिंकलर संयंत्र की स्थापना के लिए 36.08 लाख रुपए और 29 किसानों को फार्म पोंड, 153 किसानों को पाइपलाइन, 86 किसानों को तारबंदी, 18 किसानों को कृषि यंत्र, तथा 20 किसानों को जैविक खाद उत्पादन के लिए ₹59.01 लाख का अनुदान प्रदान किया। कुसुम बी योजना के तहत 17 किसानों को सोलर पंप स्थापना के लिए 30.54 रुपए लाख की स्वीकृति दी गई। साथ ही कृषि क्षेत्र में अध्ययनरत 128 छात्राओं को प्रोत्साहन के रूप में 19.70 रुपए लाख की राशि प्रदान की गई।

जिले में ग्राम सेवा सहकारी समितियों को भी सशक्त करने के उद्देश्य से राजसमंद जिले की राज्यावास और फरारा समितियों को 500 मैट्रिक टन गोदाम निर्माण के लिए प्रथम किश्त के रूप में 8 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई। डेयरी क्षेत्र में विकास के लिए 16 नए डेयरी बूथ आवंटित किए गए, 30 दूध संकलन केंद्रों की शुरुआत हुई और 3 नए बल्क मिल्क कूलर का उद्घाटन किया गया।

मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना का शुभारंभ करते हुए ऊंट संरक्षण और विकास मिशन के तहत 5 उष्ट्र पालकों को 50,000 रुपए तक का अनुदान दिया गया। गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत 233 किसानों को केसीसी जारी किए गए और 5 किसानों को 1 लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त अल्पकालीन ऋण प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त, 2 गौशालाओं को रियायती दरों पर गौ काष्ठ मशीन उपलब्ध कराई गई।

कार्यक्रम के दौरान उल्लेखनीय प्रगति करने वाले किसानों का सम्मान किया गया। मुख्यमंत्री ने किसानों की बेहतरी के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि ये योजनाएं किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और उनके जीवन में समृद्धि लाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।

Next Story