दारिया माल्यावास में महाराणा कुंभा जन्मभूमि सेवा समिति एवं प्रबुद्धजनो की हुई बैठक लिए कई निर्णय
राजसमन्द (राव दिलीप सिंह परिहार) जिले के देवगढ़ क्षैत्र में महाराणा कुम्भा की 608वीं जयन्ती पर आयोज्य महाराणा कुंभा जन्मभूमि सेवा समिति मदारिया द्वारा आयोजित होने वाले मेवाड़ महाकुंभ 2 विराट महासभा के संबंध में समिति सदस्यों और प्रबुद्धजनो की बैठक का आयोजन हुआ। मीडिया प्रभारी रमेश कुमार कंसारा और कवि भरत त्रिपाठी ने बताया की नगर के निकट स्थित महाराणा कुम्भा की जन्मस्थली मालियों का वास मदारिया में 14 जनवरी से 16 जनवरी तक महाराणा कुम्भा की 608 वीं जयंती का महोत्सव मेवाड़ महाकुम्भ द्वितीय के रूप में मनाया जाएगा । महाराणा कुम्भा जन्मभूमि सेवा समिति के महामंत्री प्रेम सिंह चुण्डावत ने बताया कि मदारिया स्थित महाराणा कुम्भा पेनोरमा में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें समिति के पदाधिकारीयों सहित क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे और मेवाड़ महाकुम्भ के सफल आयोजन हेतु विचार विमर्श हुआ। बैठक समिति के अध्यक्ष नारायण लाल उपाध्याय की अध्यक्षता में प्रारम्भ हुई जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर विचार विमर्श हुआ एवं विभिन्न समितियों का गठन कर सभी को दायित्व प्रदान किया गया।
मेवाड़ महाकुम्भ 2 महोत्सव तीन दिनों तक चलेगा :
समिति अध्यक्ष नारायण उपाध्याय ने बताया कि इस वर्ष महाराणा कुम्भा की 608 वीं जयंती का महोत्सव मेवाड़ महाकुम्भ द्वितीय तीन दिनों तक चलेगा जिसमें प्रथम दिवस 14 जनवरी को माँ चामुंडा के ऐतिहासिक मंदिर में पूजन अर्चन एवं हवन होगा 15 जनवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा एवं अंतिम दिवस 16 जनवरी को मुख्य आयोजन होगा जिसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अध्यक्षता राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत साथ ही संत सानिध्य के रूप में आशीर्वाद देने सवाई भोज देवनारायण मंदिर आसींद के महंत श्री श्री 1008 श्री सुरेश दास महाराज आएँगे।
सफल संचालन हेतु समितियों का गठन :
मेवाड़ महाकुम्भ द्वितीय की सफल संचालन हेतु समितियों का गठन भी किया गया जिसमें वित्त समिति, प्रचार प्रसार समिति, मंच एवं कार्यक्रम प्रांगण व्यवस्था समिति, मंदिर व्यवस्था समिति, दर्शक व्यवस्था समिति, अतिथि स्वागत व्यवस्था समिति का गठन कर जिम्मेदारियां सौंपी गई।
अभिमंत्रित अक्षत एवं कर पत्रक से देंगे आमंत्रण :
समिति के सदस्य ललित राजव्यास ने बताया बैठक के बाद चामुंडा माता मंदिर में पीले अक्षत एवं कर पत्रको को पवित्र मंत्रो से उन्हें अभिमंत्रित किया गया । माता रानी से आशीर्वाद लेकर इन सभी कर पत्रको और अभिमंत्रित अक्षत का घर घर, गाँव गाँव टोलिया बनाकर मेवाड़ महाकुम्भ द्वितीय के लिए सभी आमंत्रित किया जाएगा ।
आयोजित बैठक में ये रहे मौजूद
महाराणा कुंभा जन्म भूमि सेवा समिति के संरक्षक अमर सिंह लसानी, किशोर सिंह सिंह चुंडावत कुंवारिया, केप्टन कुंदन सिंह भारत सिंह जी का गुडा, उपाध्यक्ष रणवीर सिंह लसानी, सचिव प्रेम सिंह चुंडावत, कोषाध्यक्ष संग्राम सिंह, मदारिया सरपंच अम्बालाल गुर्जर, नगर पालिका मंडल उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान, भाजपा जिला महिला मोर्चा महामंत्री चंदा तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष सरपंच संघ एवं जीरण सरपंच चन्द्रभान सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता भावना पालीवाल, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष किशन गुर्जर, प्रधानाचार्य कैलाश सिंह चौहान, पस सदस्य शिव पाल सिंह चुंडावत, लक्ष्मण गुर्जर, ललित राजव्यास, हिरा लाल कोठारी मदारिया, उदा जी, कमलेश कोठारी, भंवर सिंह चुंडावत निमझर, जब्बर सिंह, डूंगर सिंह, ओंकार सिंह चुंडावत, अध्यापक संग्राम सिंह, शिव गुर्जर, शैल सिंह चुंडावत, घीशु माली, रूप लाल, राम लाल हिरा खेडा, मूलचंद शर्मा, राम लाल शर्मा मदारिया, शुभम शर्मा मदारिया, लक्ष्मण सिंह भाटी, डूंगर सिंह बिलाखी, गनपत सिंह काकरोद, केशर सिंह फाकोलिया, मूल सिंह जेमा खेडा, सहित कई गणमान्य नागरिको को मोजुदगी रही।