मकर संक्रांति पर श्री धेनु गोपाल गौशाला सियाणा में तुला दान सहित दान पुण्य हेतु कार्यक्रम होंगे आयोजित

मकर संक्रांति पर श्री धेनु गोपाल गौशाला सियाणा में तुला दान सहित दान पुण्य हेतु कार्यक्रम होंगे आयोजित
X

राजसमन्द (राव दिलीप सिंह परिहार) जिले में आमेट उपखंड़ क्षैत्र पास श्री धेनु गोपाल गौशाला सियाणा में मकर संक्रांति के अवसर को लेकर बैठक की गई है, बैठक धर्म भाई गुर्जर के अध्यक्षता में हुई, इस बैठक के दौरान मकर संक्रांति पर होने वाले दान पुण्य पर चर्चा की गई जिसमें गौशाला में तुलादान, गोग्रास, सूखा चारा, अन्न दान,नगद राशि सहित कई अलग-अलग जगह पर काउंटर लगाकर गौशाला में आने वाले गो भक्तों को सुविधा दी जाएगी, मकर संक्रांति के अवसर पर गो भक्तों द्वारा गौ माता को लापसी का प्रसाद खिलाया जाएगा, गौशाला की बैठक के दौरान पवन सिंह आईड़ाना, परसराम तेली, नानालाल तेली, अशोक खटिक, सुखवीर राजपुरोहित, नवलकिशोर शर्मा, किशन गुर्जर, राकेश तेली, नारायण तेली, लेहरीलाल, किशन गुर्जर, रोशन खटीक आदि मौजूद थे।

Next Story