जिला कलक्टर ने रेलमगरा में आयोजित अटल जनसेवा शिविर में सुनी समस्याएं
राजसमंद (राव दिलीप सिंह परिहार) राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले के समस्त पंचायत समिति मुख्यालयों में अटल जन सेवा शिविर का आयोजन किया गया जहां मौके पर ही अधिकारियों ने आमजन की समस्याओं का समाधान किया।
जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा भी इस दौरान फील्ड में रहे और इन शिविरों का निरीक्षण किया। वे रेलमगरा पंचायत समिति पहुंचे जहां उन्होंने आमजन की समस्याएं सुनकर मौके ही समस्याओं के समाधान हेतु अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए। इस दौरान पानी, बिजली, सड़क, साफ-सफाई, अतिक्रमण, राजस्व सहित कई विषयों से संबंधित 30 शिकायतें प्राप्त हुई। इस दौरान उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
शिकायतों को सुनकर कलक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारी को हाथों-हाथ समस्या का समाधान करने के निर्देश देते हुए कहा की सभी अधिकारी आमजन की समस्याओं के प्रति गंभीर रहें और समय पर समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने ग्राम एवं ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई को समस्याओं के निस्तारण में महत्वपूर्ण माध्यम बताया। इसी तरह समस्त पंचायत समिति मुख्यालयों पर उपखंड अधिकारियों द्वारा समस्याओं को सुनकर आमजन को राहत प्रदान की गई।