मरीजों को एक ही छत के नीचे मिला कई स्पेशलिटी विशेषज्ञों द्वारा उपचार
राजसमंद (राव दिलीप सिंह परिहार)आर के जिला चिकित्सालय में शुक्रवार को जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर आयोजित हुआ। इस दौरान कई स्पेशलिटी और सुपर स्पेशलिटी सेवाएं भी दी गई। शिविर में कुल 2980 मरीजों की जांच की गई, जिसमें 46 मरीजों को भर्ती कर उपचार किया गया और 2087 मरीजों का ओपीडी में इलाज किया गया। इसके अलावा, 1723 मरीजों की विभिन्न प्रकार की जांचें की गईं, जिनमें 3668 लैब जांच, 973 ब्लड शुगर टेस्ट, 179 एक्स-रे, 123 ईसीजी, 15 सीटी स्कैन, 34 2-डी ईको और 35 सोनोग्राफी शामिल हैं। शिविर में 506 लोगों की आभा आईडी बनाई गई, 54 दिव्यांगजन सर्टिफिकेट जारी किए गए, और आंखों के 205 मरीजों की जांच की गई, जिसमें 30 मरीजों की कैटरैक्ट स्क्रीनिंग की गई एवं 108 मरीजों को चश्मे वितरित किए गए।
शिविर के दौरान 5 लोगों का बीमा किया गया, 148 शिशुओं की जांच कर उपचार किया गया, और टीकाकरण व परिवार नियोजन के कार्य संपादित किए गए। सुपर स्पेशलिस्ट सेवाओं में अनंता हॉस्पिटल से आए डॉ. योगेंद्र सिंह राणावत (कार्डियोलॉजिस्ट) ने 71 मरीजों की जांच की, डॉ. संजय गुप्ता (न्यूरोलॉजिस्ट) ने 59 मरीजों की, डॉ. मुकेश सांडू (ऑन्कोलॉजिस्ट) ने 5 मरीजों की, डॉ. भूपेश पटेल (यूरोलॉजिस्ट) ने 21 मरीजों की और डॉ. हेमंत जैन (गैस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट) ने 60 मरीजों की जांच की। इसके अलावा, डॉ. रेयानी हार्दिक ने सोनोग्राफी और 2-डी ईको किया।
आर.के. जिला चिकित्सालय के विशेषज्ञ चिकित्सकों, जैसे फिजिशियन, सर्जन, चर्म रोग, अस्थि रोग, मानसिक रोग, नाक-कान-गला, नेत्र रोग, शिशु रोग, स्त्री रोग, आयुर्वेद और होम्योपैथी के विशेषज्ञों ने मरीजों को परामर्श और उपचार प्रदान किया।
कलक्टर ने किया निरीक्षण:
शिविर का निरीक्षण जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा द्वारा किया गया, जिसमें शिविर में दी जा रही सेवाओं का जायजा लिया गया और प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए। इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. प्रकाश चंद्र शर्मा, डॉ. पंकज गौड़, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमेश कुमार रजक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हेमंत बिंदल और डॉ. राजकुमार खोलिया ने शिविर का अवलोकन किया। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमेश कुमार रजक ने अनंता हॉस्पिटल से आए सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया।