राष्ट्रीय डायमंड जंबूरी त्रिची, तमिलनाडु में जाएंगे टांक
राजसमन्द (राव दिलीप सिंह परिहार)भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा भारत में स्काउटिंग को 75 वर्ष में प्रवेश करने के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय डायमंड स्काउट गाइड जंबूरी शिवकोट इन्र्डीयस्टीकल पार्क (शिव कोर्ट केंपस)मान पारियां त्रिचीपल्ली जिला - त्रिची, तमिलनाडू में दिनांक 28 जनवरी 2025 से 3 फरवरी 2025 तक आयोजित होगी ।इस जम्बूरी में राजस्थान प्रदेश के उदयपुर मंडल से उपदल नेता का दायित्व राकेश टॉक स्काउटर एवं शारीरिक शिक्षक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुंचौली , स्थानीय संघ- कुंभलगढ़, जिला राजसमंद निभाएंगे।
उदयपुर मंडल से स्काउट विभाग के दल नेता सुरेंद्र कुमार पांडे सी ओ स्काउट मंडल उदयपुर ,उप दल नेता राकेश टॉक शारीरिक शिक्षक एवं सहायक लीडर ट्रेनर ( स्काउट) राजसमंद, गतिविधि प्रभारी राजमल जैन
बांसवाड़ा व गाइड विभाग में दल नेता विजय लक्ष्मी सी ओ गाइड उदयपुर, उप दल नेता अभिलाषा मिश्रा सी ओ गाइड़ राजसमंद अपना दायित्व राष्ट्रीय डायमंड जंबूरी त्रिची, तमिलनाडु में निभाएंगे।
जंबूरी के लिए उदयपुर मंडल का दल 21 जनवरी 2025 को उदयपुर से प्रस्थान कर राज्य प्रशिक्षण शिविर केंद्र जगतपुरा, जयपुर पहुंचेगा वहां पर 22 से 24 जनवरी 2025 तक राज्य स्तरीय जंबूरी तैयारी शिविर आयोजित होगा। इसके उपरांत 24 जनवरी 2025 रात्रि में विशेष रेल के माध्यम से राजस्थान प्रदेश का जंबूरी दल राष्ट्रीय डायमंड जंबूरी के लिए जयपुर से प्रस्थान कर प्रदेश का दल 27 जनवरी को जंबूरी स्थल त्रिची पहुंच कर मुख्य जंबूरी में 28 से 3 फरवरी 2025 तक राजस्थान प्रदेश के स्काउट गाइड अपने दमखम का प्रदर्शन करेंगे।
जंबूरी में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। राजस्थान प्रदेश के स्काउट गाइड जंबूरी में मार्च पास्ट, कलर पार्टी, लोक नृत्य , व्यायाम प्रदर्शन ,राज्य की प्रदर्शनी, राजस्थान दिवस ,झांकी, ग्लोबल डेवलपमेंट विलेज , राज्य गेट स्काउट व गाइड विभाग के, केम्प क्राफ्ट, केम्प फायर ,रंगोली, फन गतिविधियां,एडवेंचर गतिविधियां, सेवा कार्य, फूड प्लाजा ,वोजम एवं वैग्स के कार्यक्रम तथा पायनियरिंग प्रोजेक्ट प्रतियोगिताओं में राजस्थान प्रदेश का नेतृत्व करेंगे।
राष्ट्रीय जंबूरी में सहभागिता कर राजस्थान प्रदेश का दल 3 जनवरी 2025 को रात्रि में पुनः विशेष रेल के माध्यम से प्रस्थान कर जयपुर पहुंचेगा।