राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने किए श्रीजी दर्शन

राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने किए श्रीजी दर्शन
X


नाथद्वारा (दर्पण पालीवाल)। राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश मनिंद्र मोहन श्रीवास्तव परिवार सहित नाथद्वारा पहुंचे और प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन किए । राजस्थान उच्च न्यायालय के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश मनिंद्र मोहन श्रीवास्तव सहपरिवार शुक्रवार शाम नाथद्वारा पहुंचे और मंदिर मंडल द्वारा संचालित न्यु कोटेज परिसर में रात्रि विश्राम किया । शनिवार सुबह उन्होंने परिवार सहित प्रभु श्रीनाथजी और नवनीत प्रियाजी के राजभोग झांकी के दर्शन किए । दर्शन बाद श्रीवास्तव एवं परिवार जन का बैठकजी में मंदिर परम्परा अनुसार कृष्ण भंडार अधिकारी सुधाकर उपाध्याय द्वारा फेटा बांध और प्रसादी रजाई ओढ़ाकर स्वागत किया गया और श्रीजी महाप्रसाद भेंट किया । इस दौरान मंदिर के कृष्ण भंडार अधिकारी सुधाकर उपाध्याय, मंदिर मंडल के सीईओ राजेश जोशी ,मंदिर के सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य, तिलकायत श्री के सचिव लीलाधर पुरोहित,मंदिर मंडल के अधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित,कैलाश पालीवाल आदि मौजूद थे। आपको बताते चले कि श्रीवास्तव पहले राजस्थान उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्य कर चुके हैं एवं छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश भी हैं ।


Next Story