विश्व जल दिवस पर नगर में निकाली जनजागृति रैली

विश्व जल दिवस पर नगर में निकाली जनजागृति रैली
X

नाथद्वारा BHN। विश्व जल दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार शाम नाथद्वारा में प्राचीन जलाशय संरक्षण समिति के बेनर तले जल एवं जलाशय संरक्षण जनजागृति रैली का आयोजन किया गया । जिसमें नगर के युवाओं और बच्चों ने बढ़चढकर भाग लिया । शनिवार शाम राजकीय गोवेर्धन सीनियर स्कूल से जन जागरण रैली निकाली गई जिसे श्रीनाथजी मंदिर थाना अधिकारी मोहन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रेली का शुभारंभ विद्यालय के प्रांगण से होकर, उक्त रैली सिनीयर सैकेंड्री स्कूल फौज से आरंभ होकर नई सड़क, बस स्टैंड, रावतों का दरवाजा, रिसाला का चौक, बड़ौदा बैंक, चौपाटी, लाल बाजार से होते हुए पुनः सिनीयर सैकेंड्री स्कूल फौज में विसर्जित हुई। इस रैली में विद्यालयों के बच्चे जल सरक्षण के स्लोगन की तख्तियां हाथ में लेकर चले एवं नारे लगाते चले । इस दौरान दर्शन स्कूल, विद्या निकेतन, सरदार भगत सिंह स्कूल के बच्चे साथ जिला अस्पताल के डॉ बी एल जाट, डाइट प्राध्यापक डॉ तन्मय पालीवाल, एडवोकेट कोमल पालीवाल, विजय व्यास, महेश पालीवाल, दीपक भारद्वाज, उदय लाल ,भावेश शुक्ला,महेश पालीवाल, दिनेश एम जोशी , राजेन्द्र सोमानी गायत्री परिवार के कार्यकर्ता रैली में उपस्थित थे।

Next Story