राजस्थान कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजीव दत्ता ने किए श्रीजी दर्शन

नाथद्वारा ।दर्पण पालीवाल/ राजस्थान कुश्ती संघ के अध्यक्ष एवं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के ओएसडी राजीव दत्ता और साथ ही कुश्ती संघ के कोषाध्यक्षय मोनू बराड़ ,पहलवान मनोज सुमन शनिवार सुबह श्रीजी नगरी नाथद्वारा पहुंचे । जहां उन्होंने प्रभु श्रीनाथजी के राजभोग की झांकी के दर्शन किए।दर्शन पश्चात मंदिर परम्परा अनुसार कृष्ण भंडार में तीनों का समाधान किया गया ।
नाथद्वारा आने पर कुश्ती संघ व कुश्ती प्रेमियों ने मोती महल चौक ओर चौपाटी बाज़ार पर राजीव दत्ता का स्वागत किया वह श्रीनाथजी तस्वीर भेंट की । इस दौरान लीलाधर पालीवाल ,सुनील शर्मा, योगेंद्र सेन, महेंद्र सिंह गोरवा,पहलवान प्रवीण जोशी ,कुश्ती प्रशिक्षक दामोदर बागोरा, कुश्ती प्रशिक्षक तुलसीदास गुर्जर , पवन कुमावत, जुगल किशोर माली, गणेश लोधा, टीकम कुमावत,अनमोल सनाढ्य,मनन गुर्जर, आदि ने वृंदावन की टोपी ऊपरना तस्वीर भेंट कर स्वागत किया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राजीव दत्ता ने कहा कि राजस्थान के समस्त जिलों में जिन-जिन से जगह पर कुश्ती मेट की आवश्यकता है वहां कुश्ती मेट उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा।