श्रीनाथजी हवेली में छप्पन भोग एवं ओड़न गौ शाला मनोरथ रविवार को

नाथद्वारा BHN.पुष्टिमार्गीय प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथ जी की हवेली में वल्लभ कुल राजकुमार गो. चि. लाल गोविंद ( अधिराज ) बावा के त्रि दिवसीय जन्मोत्सव के दूसरे दिन शनिवार अष्टमी के अवसर पर प्रभु के विशेष मनोरथ में राजभोग दर्शन में श्री लाडले लाल प्रभु एवं श्रीजी प्रभु को "फल फूल की मंडली" में विराजित किया गया एवं प्रभु को हरे सलीडार वस्त्र धरा कर प्रभु का अद्भुत श्रंगार किया गया।तिलकायत श्री एवं विशाल बावा व लाल बावा ने ठाकुर जी को लाड लड़ाकर प्रभु की आरती उतारी। वही सांयकाल प्रभु के मनोरथ में आरती के दर्शन में लालन के चबूतरे पर "माखन चोरी के मनोरथ" में श्री लाडले लाल प्रभु को विराजित कर माखन चोरी की लीला की गई। व श्रीजी प्रभु में फूलों की सांझी का भव्य मनोरथ किया गया।
एक दिन पूर्व शुक्रवार सायंकाल मोती महल चौक में भव्य संगीत संध्या का आयोजन हुआ जिसमें हवेली संगीत के कलाकार नीरज पारेख ने अपनी हवेली संगीत की अनेक सुन्दर प्रस्तुतिया दी। इस दौरान समस्त वल्लभ कुल परिवार सहित सैकड़ो वैष्णव जन एवं नगरवासी मौजूद रहे। लाल बावा के जन्म दिवस की शुभकामनाएं व बधाई प्रेषित की एवं उपहार भेंट कीये।
श्रीजी प्रभु एवं लाडले लाल प्रभु का छप्पन भोग मनोरथ रविवार को
पुष्टिमार्गीय प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथजी की हवेली में त्रि दिवसीय महोत्सव के अवसर पर रविवार को राजभोग दर्शन में श्रीजी प्रभु एवं लाडले लाल प्रभु को छप्पन भोग अरोगाया जाएगा जहां श्री लाडले लाल प्रभु श्रीजी में पधारेंगे जहां तिलकायत श्री, श्री विशाल बावा एवं लाल बावा प्रभु को छप्पन भोग आरोगाकर लाड लड़ाएंगे।अहमदाबाद के निवासी नीलेश पटेल छप्पन भोग के मनोरथी के रूप में प्रभु को छप्पन भोग मनोरथ के रूप में अपनी सेवा प्रदान करेंगे।
श्री लाडलेलाल प्रभु की अगवानी में सजी ओड़न गौशाला
श्री लाडले लाल प्रभु श्रीजी प्रभु की ओड़न गौशाला में विहार करने रविवार को पधारेंगे । इस अलौकिक एवं भव्य मनोरथ को लेकर पुष्टी जगत के भक्तों में आनंद व उल्लास छाया हुआ है। मनोरथ को लेकर गौशाला में दिन रात साज सजावट सहित तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गौशाला की दीवारों पर बेल-बूटे, गौमाताओं, श्रीलालन प्रभु सहित विभिन्न तरह की नयनाभिराम चितराम बनाएं गए और आकृषित विद्युत सजा की गई है। गौशाला के मुखिया सत्यनारायण गुर्जर व अनिरुद्ध गुर्जर ग्वाल बाल संग गौमाताओं को सजाने संवारने में लगे हुए है। सांयकाल पांच बजे श्री लाडले लाल प्रभु श्री नवनीत प्रिया जी मोती महल चौक से सुखपाल में मोती महल के बाहर तक पधारेंगे एवं तत्पश्चात रथ में बिराज कर भव्य शोभा यात्रा, तामझाम, श्रीनाथ गार्ड, श्रीनाथ बेंड एवं हजारों नगर वासियों एवं वैष्णव जन के समूह के संग मधुर स्वर लहरियों के मध्य ओडन गौशाला पधारेंगे। ओड़न गौशाला पधारकर ठाकुर जी श्रम भोग अरोगने के पश्चात सांयकाल सात बजे समस्त पुष्टि सृष्टि को दर्शन देंगे।