गौमाता के संरक्षण के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग हर हाल में करें बंद :शिक्षा मंत्री

गौमाता के संरक्षण के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग हर हाल में करें बंद :शिक्षा मंत्री
X

राजसमंद (राव दिलीप सिंह परिहार)शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने शनिवार को कंकुबाई-सोहनलाल जी धाकड़ की स्मृति में मंगल चेरीटेबल ट्रस्ट की ओर से 15 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिशोदा के नवीन, भव्य, आधुनिक एवं सर्वसुविधायुक्त भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर सांसद महिमा कुमारी मेवाड़, उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबनेट मंत्री महेंद्र सिंह, राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी, नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़, जिला प्रमुख रतनी देवी जाट, उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, समाजसेवी जगदीश पालीवाल, पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक सहित विद्यालय निर्माण के सूत्रधार धाकड़ परिवार के सोहनलाल, मेघराज, अजित, हार्दिक, आरव धाकड़, भाविका एवं बड़ी संख्या में स्थानीयजन मौजूद रहे। डीईओ (प्रारम्भिक) राजेन्द्र गग्गड़, डीईओ (माध्यमिक) नूतन प्रकाश जोशी, एडीपीसी (समसा) घनश्याम गौड़ सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी, शिक्षक आदि भी मौजूद रहे।

शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि वे इस विद्यालय का नाम “ कंकुबाई-सोहनलाल जी धाकड़ राउमावि शिशोदा” करने की घोषणा करते हैं। दिलावर ने कहा कि उन्होंने इससे भव्यतम भवन पहले नहीं देखा। यहाँ विज्ञान, गणित, कृषि विज्ञान सहित आधुनिक विषय पढ़ने की सुविधा होगी, सरकार यहाँ अधिकतम सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास करेंगी जिससे यहाँ के बच्चे पढ़-लिख कर खूब आगे बढ़ें। न सिर्फ अध्ययन, बल्कि यहाँ खेल क्षेत्र के उत्थान को लेकर भी हम प्रतिबद्ध रहेंगे। महाराणा प्रताप की यह धरती सदैव पूजनीय है, सरकार यहाँ सर्वांगीण कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।

शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा कि अपने माता-पिता के सम्मान और स्मृति में निर्मित इस विद्यालय से श्रेष्ट कार्य और कोई नहीं हो सकता। शिशोदा ग्राम में शिक्षा के क्षेत्र में जो भी राज्य सरकार से अपेक्षा होगी, वह पूर्ण की जाएगी। इस विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं गाँव का ही नहीं, प्रदेश का नाम रोशन करें। राज्य सरकार यहाँ श्रेष्ट से श्रेष्ट शिक्षक और सुविधाओं के लिए प्रयासरत रहेगी। शिक्षा मंत्री दिलावर ने घोषणा करते हुए कहा कि राउमावि शिशोदा को पीएम विद्यालयों की सूची में भी शामिल किया जाएगा।

शिक्षा मंत्री श्री दिलावर ने कहा कि हमें अगर जिंदा रहना है-पीढ़ियों को जिंदा रहना है, तो गौ माता को संरक्षित करना होगा, सभी को मिलकर पॉलिथीन का उपयोग त्यागना होगा। शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा कि पॉलिथीन का उपयोग बंद करें ताकि गौ माता को बचाया जा सके।

सांसद महिमा मेवाड़ ने कहा कि मेघराज धाकड़ अपनी जड़ों को नहीं भूले, मुंबई जाने के बावजूद अपने गांव से जुड़े रहे और आज यहाँ इतना भव्य विद्यालय बनाया। चारों धाम से भी बड़ा माता-पिता का सम्मान है। जिस परिवार ने यह विद्यालय बनाया है वह हमारे लिए बेहद सम्मानीय है। मेवाड़ की यह भूमि संघर्ष और त्याग की भूमि है। उन्होंने कहा कि वे सौभाग्यशाली हैं कि मेवाड़ की जनता के सेवा का सुअवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि वे बाणमाता और एकलिंगजी से प्रार्थना करती हैं कि इस विद्यालय से अध्ययन पूर्ण कर निकलने वाले बच्चे देश का विश्वभर में नाम रोशन करे। सांसद ने अपील करते हुए कहा कि आज की परिस्थिति में हम सरकार द्वारा जारी गाइडलाईन का पालन करें तथा मिलजुल कर रहें।

राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने प्रभु के जयकारों के साथ अपने उदभोदन की शुरुआत करते हुए कहा कि शिशोदा ग्राम में आज त्यौहार का माहौल है। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री अपने कर्तव्यों के प्रति दृढ़ हैं और शिक्षा के क्षेत्र में अधिकतम विकास हेतु प्रतिबद्धता से कार्य करते हैं। विधायक माहेश्वरी ने कहा कि मेघराज धाकड़ और उनके परिवार ने ‘लीड बाय एग्जाम्पल’ प्रस्तुत किया है। यह विद्यालय शिक्षा का मंदिर ही नहीं, बल्कि संस्कारों का पोषक भी बने, ऐसी आशा है। अपने गांवों और शहरों से बहुत लोग बाहर जाते हैं, लेकिन बहुत कम लौट कर अपनी मातृभूमि के लिए कुछ बड़ा करते हैं। उन्होंने दो अलग-अलग बीजों की कहानी सुनाते हुए धाकड़ परिवार द्वारा इस पुनीत कार्य को महत्वपूर्ण बताया।

नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि ग्राम शिशोदा में निर्मित ऐसा विद्यालय शायद ही प्रदेश में कहीं होगा। मेघराज धाकड़ और उनके परिवार ने साबित किया है कि ठान लें तो कुछ असंभव नहीं। सरकार का शिक्षा पर पूरा जोर है। विधायक ने बताया कि डीएमएफटी फंड के माध्यम से खमनोर ब्लॉक के 40 विद्यालयों में गणित प्रयोगशाला की स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्हें यह बताते हुए खुशी है कि इनमें से एक गणित प्रयोगशाला इस विद्यालय में भी बनेगी। नई पीढ़ी को शिक्षा के साथ नैतिकता सिखाना भी जरूरी है।

इसी तरह कार्यक्रम को उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबनेट मंत्री महेंद्र सिंह, जिला प्रमुख रतनी देवी जाट, उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन आदि ने भी संबोधित किया। धाकड़ परिवार ने सभी का बड़ी संख्या में आने पर आभार जताया और कहा कि वे गाँव के विकास के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहेंगे।

संस्कृत विद्यालय शंकरपूरा का भी लोकार्पण :

शिशोदा विद्यालय के लोकार्पण के पश्चात शिक्षा मंत्री ने पीपरड़ा ग्राम पंचायत के ग्राम शंकरपूरा में 37.68 लाख रुपए की लागत से निर्मित राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय का लोकार्पण किया। इस दौरान विधायक दीप्ति माहेश्वरी मौजूद रही। यहाँ भी शिक्षा मंत्री ने प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में अधिकतम उत्थान का अपना संकल्प दोहारया। उन्होंने गरिमामय आतिथ्य के लिए जिले का आभार व्यक्त किया।

Tags

Next Story