देलवाड़ा के चिन्हित गांवों में किया टीकाकरण जागरूकता स्लोगन

X
By - मदन लाल वैष्णव |14 May 2025 7:14 PM IST
राजसमंद (राव दिलीप सिंह परिहार) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा अर्पण सेवा संस्थान यूनिसेफ के सहयोग से संचालित जीरो डोज परियोजना अंतर्गत समुदाय में जनजागरूकता के लिए नारा लेखन किया गया।
ब्लॉक समन्वयक प्रकाश चंद्र खटीक ने बताया कि देलवाड़ा ब्लॉक के चिन्हित 28 गांवों में समुदाय की जागरूकता के लिए मुख्य मार्गो की दीवारों पर टीकाकरण जागरूकता स्लोगन लिखे गए। उक्त गतिविधि में देलवाड़ा के विकास अधिकारी के निर्देशन में संबंधित ग्राम विकास अधिकारी द्वारा अपने अपने क्षेत्र में टीकाकरण स्लोगन हर माता पिता री जिम्मेदारी, टीकों लगवानो जरूरी मुक्त टीकाकरण करवाओ बालक ने स्वस्थ बनाओ, एक भी टीका छूटा सुरक्षा चक्र टूटा आदि नारे का लेखन गांव की मुख्य दीवारों पर किया गया। जिससे समुदाय जागरूक होकर शिशु को गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण करवाएंगे।
Tags
Next Story
