तीन दिवसीय कलस्टर प्रबंधक एवं लेखापाल का प्रशिक्षण सम्पन्न

तीन दिवसीय कलस्टर प्रबंधक एवं लेखापाल का प्रशिक्षण सम्पन्न
X

राजसमंद (राव दिलीप सिंह परिहार) राजीविका के अंतर्गत कलस्टर प्रबंधक एवं लेखापाल का तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण TLC सेंटर राजसमंद में रखा गया।

जिला परियोजना प्रबंधक डॉ सुमन अजमेरा ने बताया की तीन दिवसीय प्रशिक्षण में संगठन निर्माण, क्षमतावर्धन, वित्तीय समावेशन एवं आजीविका गतिविधियों पर प्रशिक्षण दिया गया।

समापन के अवसर पर वन्दे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के अंतर्गत गतिविधियों को अपडेट करने के साथ ही पलास्टिक मुक्त वातावरण हेतु 12 तारीख को अभियान चलाकर पलास्टिक की बॉटल एकत्रित करने के निर्देश प्रदान किए। इस अवसर पर जिला प्रबंधक भेरू लाल बुनकर, कमल कुमार मारु, डीआरसी हेड प्रीति लोधा, जिला लेखाकार हेमंत छीपा एवं DRC टीम उपस्थित रही।

Next Story