हरियालों राजस्थान” अभियान के तहत राजसमंद में प्रशिक्षण शिविर आयोजित

राजसमन्द। हरित राजस्थान के संकल्प को साकार करने तथा सघन वृक्षारोपण को प्रभावी बनाने हेतु खान एवं भू-विज्ञान विभाग, राजसमन्द के तत्वावधान में पर्यावरण विकास संस्था एवं मार्बल माइन ओनर्स एसोसिएशन कार्यालय, केलवा में “हरियालों राजस्थान” अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण शिविर में खनि अभियंता जिनेश हुमड़ ने उपस्थित खानधारकों को “हरियालों राजस्थान” मोबाइल एप के उपयोग की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस एप के माध्यम से किए गए पौधारोपण को ऑनलाइन दर्ज कर वृक्षारोपण की पारदर्शिता और निगरानी सुनिश्चित की जा सकती है। साथ ही सभी खानधारकों से आग्रह किया गया कि वे अधिकाधिक संख्या में पौधे लगाकर एप पर उसकी जानकारी अपलोड करें।
एसोसिएशन अध्यक्ष गौरव सिंह राठौड़ ने बताया कि पर्यावरण विकास संस्था एवं मार्बल माइन ओनर्स एसोसिएशन द्वारा खनन क्षेत्र में लगातार सघन वृक्षारोपण किया जा रहा है। वर्ष 2024-25 तक 233 हेक्टेयर क्षेत्र में लगभग 2,80,000 पौधों का रोपण कर उनके संरक्षण एवं संवर्धन का कार्य किया जा रहा है। इस वर्ष के मानसून में 25,000 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित कर वृक्षारोपण की शुरुआत कर दी गई है।
शिविर में सहायक खनि अभियंता ओमप्रकाश आयार, पर्यावरण विकास संस्था अध्यक्ष रामनारायण पालीवाल सहित मदन लाल सुरेचा, मधुसूदन व्यास, नारायणलाल तेली, मंगल शिशोदिया, सुरेशचन्द्र सांखला, सोहनलाल तेली, संजय पालीवाल, मांगीलाल पालीवाल, देवीलाल तेली, विकास कोठारी, सुनील कोठारी, कैलाशचन्द्र जोशी, देवीलाल बुनकर आदि सदस्य उपस्थित रहे।
इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं सामूहिक भागीदारी से हरित राजस्थान की संकल्पना को साकार करने का संदेश दिया गया।