राजसमंद में करंट लगने से भैंस की मौत, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, लगाया जाम

X
By - मदन लाल वैष्णव |29 July 2025 7:23 PM IST
राजसमंद ! राजसमंद जिले के मुंडोल गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जिसमें बिजली के करंट लगने से एक भैंस की मौत हो गई। इस घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।
जानकारी के अनुसार, भैंस गांव के पास चर रही थी तभी वह बिजली के तार के संपर्क में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली के तारों की मरम्मत न होने के कारण यह हादसा हुआ है। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया और प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे। प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को शांत करने की कोशिश की और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। फिलहाल, गांव में तनाव का माहौल है।
Tags
Next Story
