राजसमंद नगर परिषद पर फिर उठे सवाल, वी-मार्ट के कथित अवैध संचालन पर गंभीर आरोप

X

राजसमंद, कांकरोली (राहुल आचार्य)। राजसमंद नगर परिषद एक बार फिर विवादों के घेरे में है। शहर के प्रमुख वाणिज्यिक केंद्र पर स्थित वी-मार्ट (V-Mart) शोरूम के कथित अवैध संचालन को लेकर एडवोकेट जितेंद्र खटीक ने नगर परिषद और कुछ स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत पर सवाल उठाए हैं। खटीक का आरोप है कि जिस इमारत को भूमितल तक सीमित आवासीय स्‍वीकृत‍ि दी गई थी, उसमें नियमों को ताक पर रखकर पहली और दूसरी मंज़िल पर भी व्यवसायिक गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं, जो स्पष्ट रूप से राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 का उल्लंघन है।

खटीक ने बताया कि नगर परिषद ने अतीत में कई छोटे व्यापारियों की दुकानों को नियमों के तहत सील कर दिया, लेकिन वी-मार्ट जैसे बड़े ब्रांड के मामले में चार बार नोटिस देने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इससे यह प्रतीत होता है कि नगर परिषद अब दोहरे मापदंड अपना रही है — एक तरफ सख्ती, दूसरी ओर रियायत।

खटीक ने अधिकारियों से बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें केवल टालमटोल भरे जवाब मिले। उन्होंने कहा कि यह मामला या तो राजनीतिक दबाव का परिणाम है या फिर प्रशासनिक उदासीनता का। उन्होंने सवाल किया कि यदि नियम सबके लिए समान हैं, तो फिर कुछ लोगों को ही विशेष छूट क्यों दी जा रही है?

फिलहाल नगर परिषद ने सात दिन में स्पष्टीकरण मांगा है, लेकिन इससे पहले जारी की गई चार नोटिसों का क्या हुआ — यह अब तक स्पष्ट नहीं है। ऐसे में आमजन को इस बार किसी ठोस कार्रवाई की उम्मीद कम ही है।

यदि इस मामले में निष्पक्ष जांच और कार्रवाई नहीं की गई, तो यह प्रकरण न केवल प्रशासनिक पक्षपात और भ्रष्टाचार की मिसाल बन जाएगा, बल्कि जनता का विश्वास भी बुरी तरह डगमगा सकता है।

Next Story