कलक्टर हसीजा ने राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह का निरीक्षण कर जाँची व्यवस्थाएं

कलक्टर हसीजा ने राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह का निरीक्षण कर जाँची व्यवस्थाएं
X



राजसमंद हलचल जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह का निरीक्षण शनिवार को किया। इस दौरान एडीएम नरेश बुनकर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक दीपेन्द्र सिंह राठौड़ सहित बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

जिला कलक्टर ने यहाँ साफ-सफाई, किशोरों को दी जा रही सुविधाएं, भोजन मेनू, कमियों, आवश्यकताओं, किचन गार्डन आदि की विस्तार से समीक्षा की। उप निदेशक दीपेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि गृह में 25 किशोरों की सीमा के विरुद्ध 36 किशोर होना पाया गया जिस पर जिला कलक्टर ने विधि अनुसार अतिरिक्त किशोरों को अन्य किशोर गृह में शिफ्ट करने के निर्देश दिए ताकि सभी अनुकूल तरीके से यहाँ रह सकें।

जिला कलक्टर ने बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड के कार्यो की भी पदाधिकारियों से चर्चा करते हुए समीक्षा की और सुविधाओं के विस्तार के लिए निर्देश दिए। साथ ही 20 नवंबर तक संचालित बाल सुरक्षा सप्ताह को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए।

--

Next Story