उप मुख्यमंत्री डॉ. बैरवा शनिवार को राजसमंद में

उप मुख्यमंत्री डॉ.  बैरवा शनिवार को राजसमंद में
X

राजसमंद । मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार के गरिमामय दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में शनिवार को विविध कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं।शनिवार को उप मुख्यमंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा जयपुर से भीलवाड़ा होते हुए राजसमंद सूचना केंद्र परिसर में सायं 4 बजे पहुंचेंगे। यहाँ वे सर्वप्रथम जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों-राजसमंद, नाथद्वारा, भीम एवं कुंभलगढ़ हेतु तैयार विकास रथों को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। ये रथ हर ग्राम पंचायत में पहुंचेंगे और सरकार की जन कल्याणकारी कार्यों और उपलब्धियों से जन-जन को अवगत कराएंगे।इसके पश्चात सड़क सुरक्षा अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाएंगे। तत्पश्चात सड़क सुरक्षा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ये रैली सूचना केंद्र से शुरू होकर बाल कृष्ण स्टेडियम पहुंचेंगी, जहां इसका समापन होगा।उप मुख्यमंत्री डॉ. बैरवा इसके पश्चात सूचना केंद्र में राज्य सरकार की दो वर्ष की उपलब्धियों पर प्रेस ब्रीफिंग करेंगे। यहाँ से वे जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

Tags

Next Story