बिजौलिया में उमड़ा जनसैलाब: विशाल हिंदू सम्मेलन से पूर्व भव्य वाहन रैली से भगवामय हुआ नगर

बिजौलिया में उमड़ा जनसैलाब: विशाल हिंदू सम्मेलन से पूर्व भव्य वाहन रैली से भगवामय हुआ नगर
X


​बिजौलिया: जिले के बिजौलिया कस्बे में सकल हिंदू समाज के तत्वावधान में आयोजित होने वाले विशाल हिंदू सम्मेलन की पूर्व संध्या पर शनिवार को नगर में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला। रविवार के मुख्य आयोजन से पहले शनिवार शाम को एक भव्य दुपहिया वाहन रैली निकाली गई, जिसने पूरे नगर को धर्ममय कर दिया।

​रैली का मार्ग और स्वरूप

​रैली का शुभारंभ थानेश्वर महादेव मंदिर से भारत माता के जयघोष के साथ हुआ। यहाँ से शुरू होकर रैली सब्जी मंडी, केसरगंज, फूटा कोट, चारभूजा मंदिर, रावला चौक, पालिका चौक, चारण माता मंदिर और बालाजी चौराहा जैसे प्रमुख मार्गों से गुजरी। रैली का समापन पुनः थानेश्वर महादेव मंदिर स्थित सभा स्थल पर हुआ।

​मुख्य आकर्षण:

​नारी शक्ति का प्रदर्शन: रैली की अग्रिम पंक्तियों में बड़ी संख्या में महिलाएं और बालिकाएं केसरिया पगड़ी पहनकर शामिल हुईं, जो आकर्षण का केंद्र रहीं।

​हजारों वाहन: आयोजकों के अनुसार रैली में करीब एक हजार दुपहिया वाहन शामिल हुए। इसमें नगर के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं ने भी पूरे जोश के साथ भाग लिया।

​गूंजे जयकारे: हाथों में भगवा ध्वज लिए युवाओं ने 'भारत माता की जय' और 'हिंदू एकता जिंदाबाद' के गगनभेदी नारे लगाए, जिससे पूरा बिजौलिया नगर गुंजायमान हो उठा।

​कल होगा मुख्य आयोजन: शोभायात्रा और धर्मसभा

​सकल हिंदू समाज द्वारा रविवार को बड़े कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है:

​विशाल शोभायात्रा: रविवार सुबह चारभूजा मंदिर चौक से भव्य धार्मिक शोभायात्रा निकाली जाएगी।

​विशाल धर्मसभा: दोपहर में पुलिस थाना बिजौलिया के पास धर्मसभा का आयोजन होगा।

​मुख्य वक्ता: धर्मसभा में पंचमुखी हनुमान दरबार भट्टों का बामनिया के गुरुदेव महेंद्र भट्ट का विशेष उद्बोधन होगा।

​प्रशासन और आयोजकों ने रविवार के कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं और भारी संख्या में श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना जताई जा रही है।

​भीलवाड़ा और आसपास की हर बड़ी हलचल से जुड़े रहने के लिए भीलवाड़ा हलचल को खबरें और सूचनाएं 9829041455 पर भेजते रहें।

Next Story