जिले में 1 लाख 86 हजार लाभार्थियों को 21 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित
राजसमंद( राव दिलीप सिंह)मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को झुंझुनू में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह से प्रदेश के करोड़ों लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओ के तहत बढ़ी हुई पेंशन राशि का सीधा हस्तांतरण कर लाभान्वित किया। इस मौके पर सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित हुए जो राज्य स्तरीय समारोह से वर्चुअल जुड़े। राज्य स्तरीय समारोह में सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
राजसमंद का जिला स्तरीय कार्यक्रम आर के हॉस्पिटल के पास स्थित मार्बल गैंगसा एसोसिएशन भवन में आयोजित हुआ जिसमें राजसमंद विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी, जिला प्रमुख रतनी देवी जाट, समाजसेवी मान सिंह बारहठ, एडीएम नरेश बुनकर, एसडीओ अर्चना बुगालिया, उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता जय प्रकाश चारण सहित लाभार्थी, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी आदि मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने राज्य के 88 लाख से अधिक लाभार्थियों को 1037 करोड़ रुपये से अधिक की राशि हस्तांतरित की। उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता जय प्रकाश चारण ने बताया कि राजसमंद जिले के 1 लाख 86 हजार लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं की तहत 21 करोड़ रुपये की राशि उनके बैंक खातों में प्राप्त हुई। इसके तहत वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना, एकल नारी सम्मान पेंशन योजना, विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना, लघु एवं सीमांत वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन योजना की बढ़ी हुई राशि का हस्तांतरण किया गया। लाभार्थियों ने पेंशन राशि में वृद्धि हेतु मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक नागरिक को एक सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर मिले और समाज में किसी भी प्रकार की असमानता को कम किया जा सके।