राजसमंद: तालाब फूटने से ओड़ा गांव में फंसी स्कूल वैन, 3 बच्चों सहित 6 जनें फंसे
X
By - मदन लाल वैष्णव |18 July 2025 1:32 PM IST
राजसमंद (राहुल आचार्य) । राजसमंद जिले से इस वक्त की बेहद चिंताजनक खबर सामने आ रही है। ओड़ा ग्राम पंचायत का तालाब अचानक फूट गया है, जिसके कारण पानी का तेज बहाव एक स्कूल वैन को बहा ले गया। इस वैन में तीन बच्चे और तीन अन्य लोग फंसे हुए हैं, जो पिछले करीब एक घंटे से अंदर फंसे बताए जा रहे हैं।
यह घटना राजसमंद के केलवाड़ा-कचोली मार्ग पर स्थित एक निजी स्कूल से जुड़ी बताई जा रही है। तालाब का पानी तेजी से निचले इलाकों में फैल रहा है, जिससे स्थिति गंभीर हो गई है।
सूचना मिलते ही एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) और स्थानीय रेस्क्यू टीमें तत्काल मौके पर पहुंच गई हैं। बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है, लेकिन पानी का तेज बहाव और लगातार बारिश बचाव अभियान में बाधा डाल रही है।
Next Story
