छत गिरने से 13 मजदूर दबे, घटना में चार लोगों की हुई मृत्यु
राजसमंद (राव दिलीप सिंह) जिले के खमनोर थाना क्षेत्र के चिकलवास गांव में दर्दनाक हादसा पेश आया, निर्माणाधीन समुदाय भवन का छत गिरने से उस मालबे में दबाने से चार लोगो की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 9 लोग गंभीर घायल हो गए जिनमें से आठ का नाथद्वारा चिकित्सालय में उपचार चल रहा है वहीं एक गंभीर घायल को उदयपुर रेफर किया जहां उपचार चल रहा है। घटना बीती रात की है चिकलवास गांव में कुछ दिन पूर्व सामुदायिक भवन का निर्माण हुआ था और इस भवन के छत भराव का कर 25 दिन पूर्व किया गया था । बीती रात करीब 11:00 बजे मेघवाल समाज के कुछ महिला एवं पुरुष सामुदायिक भवन पहुंचे और वहां सफाई का कार्य कर रहे थे की तभी भर-भरकर निर्माणाधीन भवन का छत का हिस्सा गिर गया जिसमें करीब 13 लोग दब गए।
इस घटना की सूचना फैलते मौके पर ग्रामीणों टीवी इकट्ठी हो गई और इसके बाद इस घटना की जानकारी जिला प्रशासन और पुलिस को दी गई जिस पर राजसमंद जिला कलेक्टर डॉक्टर भंवर लाल , जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र पारीक सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे साथ ही मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए मौके पर स्थानीय रेस्क्यू टीम द्वारा बचाव राहत कार्य शुरू किया लेकिन सफलता नहीं मिलता देख जिला कलेक्टर ने तुरंत प्रभाव से उदयपुर से एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाकर रेस्क्यू शुरू करवाया और ग्रामीणों की मदद से मालवे में दबे सभी लोगों को बाहर निकाला। कल 13 लोग इस मलबे में दबे हुए थे जिनमें से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो व्यक्ति की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई ।
वही दो लगों को मामूली चोटें आए थी जिन्हें इलाज के बादछुट्टी दे दी गई जबकि 6 घायलों का नाथद्वारा चिकित्सालय में उपचार जारी है और एक गंभीर घायल का उदयपुर में। वही इस पूरे मामले में स्थानीय प्रशासन की लापरवाही सामने आ रही है जिस पर जिला कलक्टर डॉक्टर भंवर लाल ने कहा की जांच के आदेश दे दिए गए हैं जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर सख्त कार्रवाई होगी । साथ ही जिला कलक्टर ने कहा मृतकों के परिजन और घायलों को सरकार की स्कीम के तहत सहायता की जाएगी।