राष्ट्रीय लोक अदालत 13 जुलाई को

राष्ट्रीय लोक अदालत 13 जुलाई को
X

राजसमन्द । राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजसमन्द राघवेन्द्र काछवाल के निर्देशानुसार आगामी 13 जुलाई (द्वितीय शनिवार) को नाथद्वारा मुख्यालय पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में शमनीय दाण्डिक अपराध, अन्तर्गत धारा 138 परक्राम्य विलेख अधिनियम, धन वसुली के प्रकरण, पारिवारिक विवाद (तलाक को छोड़कर), एम.ए.सी.टी. प्रकरण, श्रम एवं नियोजन संबंधित विवाद अन्य सिविल मामलें (जिनमें ओ.डी.आर. से निस्तारण संभव हो), बैंकों, बी.एस.एन.एल, विद्युत विभाग, जलदाय विभाग आदि से संबंधित प्रिलिटिगेषन प्रकरणों का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से किया जायेगा।

उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार-प्रसार करने एवं राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी आमजन तक पहुचाने हेतु श्रीमान् अध्यक्ष महोदय तालुका विधिक सेवा समिति, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश नाथद्वारा प्रवीण कुमार मिश्रा के निर्देषानुसार रालसा जयपुर द्वारा प्रसारित एक विडियो पंचायत समिति खमनौर में स्थापित इलेक्ट्रोनिक स्क्रीन पर आमजन को दिखाई जाकर लोगो को लोक अदालत के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही इस अवसर पर विधिक जागरूकता षिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें विकास अधिकारी पंचायत समिति खमनौर हनुवीर सिंह के द्वारा उपस्थित श्रोतागण को राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी दी गयी तथा लोक अदालत की कार्यप्रणाली एवं लाभों की भी जानकारी देकर जागरूक किया गया।

इस अवसर पर विकास अधिकारी पंचायत समिति खमनौर के अलावा सहायक विकास अधिकारी पंचायत समिति खमनौर कानाराम चौधरी, सहायक प्रषासनिक अधिकारी यशराज सैन, ब्लाॅक कार्डिनेटर दलपत सिंह, विरेन्द्र कुमार पुरोहित, भूपेन्द्र सिंह सहित पंचायत समिति खमनौर का स्टाॅॅॅफ एवं आमजन उपस्थित रहे।

Tags

Next Story