वंदे मातरम@150: 8 नवंबर को होगा भव्य जिला स्तरीय कार्यक्रम

राजसमंद । राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम ’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रदेश भर में राज्य के साथ-साथ जिले, ब्लॉक और ग्राम पंचायत स्तर तक आगामी 7 नवम्बर 2025 से विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम 7 नवम्बर को जयपुर के एस.एम.एस. स्टेडियम में आयोजित होगा। राजसमंद का जिला स्तरीय कार्यक्रम 8 नवंबर को होगा।
मंगलवार को जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर वंदे मातरम@150 के आयोजन को लेकर विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान एडीएम नरेश बुनकर, जिला परिषद सीईओ, एसडीएम बृजेश गुप्ता, सभी डीएलओ आदि मौजूद रहे।
सीईओ बैरवा ने बताया कि कार्यक्रम में सभी सरकारी और गैर-सरकारी शिक्षण संस्थान, विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, तकनीकी महाविद्यालय, मेडिकल एवं पैरामेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, एनसीसी, एनएसएस, हिंदुस्तान स्काउट गाइड, पुलिस एवं आरएसी के जवान, सामाजिक संगठन और आमजन की भागीदारी रहेगी।
विविध कार्यक्रम होंगे आयोजित:
इस अवसर पर भव्य ‘वंदे मातरम ’ गायन, 50 हजार तिरंगा झंडों का वितरण, स्कूल, पुलिस एवं आर्मी की बैंड प्रस्तुतियाँ तथा महापुरुषों की प्रदर्शनी जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। विद्यार्थियों, जनप्रतिनिधियों, एनसीसी कैडेट्स, शिक्षकों व आम नागरिकों द्वारा देशभक्ति के माहौल में सामूहिक राष्ट्रगान के साथ ‘वंदे मातरम’ गायन का ऐतिहासिक आयोजन किया जाएगा।
राज्यभर में थीमेटिक प्रदर्शनी, फोटोग्राफ, आर्काइव सामग्री, डिजिटल पैनल और प्रदर्शनियों के माध्यम से ‘वंदे मातरम’ की 150वीं वर्षगांठ को ऐतिहासिक स्वरूप में मनाया जाएगा। इसी दिन अजमेर, बीकानेर, उदयपुर, भरतपुर, कोटा, जोधपुर, सीकर, भीलवाड़ा और अलवर के जिला मुख्यालयों में जिला स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रमों की इस श्रृंखला में 8 नवम्बर को राजसमंद जिले में प्रभारी मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा के मुख्य आतिथ्य में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। प्रभारी मंत्री की उपस्थिति में प्रभात फेरी, रन अथवा बाइक रैली के माध्यम से ‘वंदे मातरम’ का जनप्रचार किया जाएगा।
जिला मुख्यालय के 100 फीट रोड स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम, जिले के समस्त विद्यालयों में राष्ट्रगीत एवं राष्ट्रगान का सामूहिक गायन, निबंध लेखन, चित्रकला, रंगोली आदि प्रतियोगिताएं, एनएसएस द्वारा स्वच्छता अभियान व रक्तदान शिविर, स्वतंत्रता सेनानियों व उनके परिजनों का सम्मान और थीम आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ आयोजित की जाएंगी। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा एक प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
एलईडी स्क्रीन, होर्डिंग्स, एवं विज्ञापन स्थलों पर “वंदे मातरम@150” प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी। इनके माध्यम से ‘वंदे मातरम' की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, स्वतंत्रता संग्राम में इसकी भूमिका और राष्ट्रीय एकता के संदेश को प्रस्तुत किया जाएगा। साथ ही इस अभियान से जन-जन को जोड़ने के लिए #vandemataram हैशटैग के साथ सोशल मीडिया अभियान भी चलाया जाएगा।
ग्राम पंचायत स्तर तक होंगे आयोजन:
सीईओ ने बताया कि जिला स्तर पर होने वाले मुख्य आयोजनों के साथ ही ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक ब्लॉक मुख्यालय पर विद्यालयों, महाविद्यालयों, पंचायत प्रतिनिधियों एवं सामाजिक संस्थाओं की सहभागिता के साथ देशभक्ति के इस महाअभियान को जनआंदोलन का स्वरूप दिया जाएगा।
“एक स्थान, एक समय, एक गीत-वंदे मातरम” की थीम पर सामूहिक गायन कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिनमें नागरिकों, विद्यार्थियों और स्थानीय संगठनों की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही रन, रैली एवं सामूहिक सेवाकार्य के माध्यम से स्वदेशी और राष्ट्रीय एकता का संदेश प्रत्येक गांव तक पहुंचाया जाएगा।
कार्यालयों में गूँजेगा राष्ट्रगीत, स्वदेशी का लेंगे संकल्प :
सभी सरकारी कार्यालयों में 10 नवम्बर को ‘वंदे मातरम्@150’ कार्यक्रम एवं स्वदेशी संकल्प का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 11 नवम्बर को नगर निकाय कार्यालयों में, 12 नवम्बर को पंचायत राज संस्थानों में, 13 नवम्बर को सभी स्कूलों व छात्रावासों में, 14 नवम्बर को उच्च शिक्षा संस्थानों में तथा 15 नवम्बर को अस्पतालों और पुलिस थानों में ‘वंदे मातरम्@150’ कार्यक्रम एवं स्वदेशी संकल्प आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा 7 नवम्बर से 26 नवम्बर (संविधान दिवस) तक सभी विद्यालयों और महाविद्यालयों में ‘वंदे मातरम्’ का सामूहिक वाचन होगा।
