नववर्ष 2026 में राजसमंद को मिलेगी बड़ी सौगात, आर के अस्पताल में बनेगी 50 बेड की आधुनिक क्रिटिकल केयर यूनिट

राजसमंद। नववर्ष 2026 राजसमंद जिले के लिए केवल कैलेंडर बदलने तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यह बुनियादी सुविधाओं के सशक्त विस्तार का वर्ष बनेगा। रेल, पेयजल और चिकित्सा सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में जिला ठोस कदम उठा रहा है। इसी क्रम में जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को नई ताकत देने वाली 50 बेड की अत्याधुनिक क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण कार्य राजकीय आर के चिकित्सालय परिसर में तेजी से जारी है, जिसे वर्ष 2026 में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।
यह क्रिटिकल केयर यूनिट केवल एक नई इमारत नहीं होगी, बल्कि किसी भी महामारी, बड़े हादसे या आपात स्थिति में जिले के लिए सुरक्षा कवच का काम करेगी। यूनिट के शुरू होने से गंभीर और हाई रिस्क मरीजों को जिले में ही बेहतर और त्वरित इलाज मिल सकेगा, जिससे उन्हें बाहर रेफर करने की जरूरत भी कम होगी।
स्वाइन फ्लू, बर्ड फ्लू, कोरोना के संभावित नए वैरिएंट या अन्य वायरस जनित संक्रमण जैसी आपात स्थितियों से निपटने में यह यूनिट अहम भूमिका निभाएगी। यहां संक्रमित मरीजों को अलग रखकर विशेष निगरानी और आधुनिक उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। कोरोना महामारी के दौरान यह साफ हो गया था कि हर जिले में स्थायी और समर्पित क्रिटिकल केयर सुविधाएं कितनी जरूरी हैं।
इसी अनुभव से सीख लेते हुए अब राजसमंद जिले को स्थायी समाधान की ओर बढ़ाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार नई यूनिट में आधुनिक उपकरण, वेंटिलेटर सपोर्ट और प्रशिक्षित मेडिकल स्टाफ की व्यवस्था की जाएगी। इससे न केवल जिले के मरीजों को लाभ मिलेगा, बल्कि आसपास के क्षेत्रों के लिए भी यह अस्पताल एक मजबूत चिकित्सा केंद्र के रूप में उभरेगा।
नववर्ष 2026 में यह क्रिटिकल केयर यूनिट राजसमंद की स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा देने के साथ जिले के लोगों के लिए भरोसे और सुरक्षा का प्रतीक बनने जा रही है।
