उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का 26 को राजसमंद में

X
By - भारत हलचल |25 Jun 2024 8:18 PM IST
राजसमंद (राव दिलीप सिंह) राजस्थान की उपमुख्यमंत्री और राजसमंद की पूर्व सांसद दिया कुमारी 26 जून बुधवार को राजसमंद के एक दिवसीय दौरे पर रहेगी।
कार्यक्रम अनुसार दिया कुमारी बुधवार प्रातः 11.30 बजे कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ को मातृ शोक पर संवेदना व्यक्त करने के लिए उनके निवास ग्राम आगरिया पहुंचेगी। तत्पश्चात पुनः जयपुर के लिए प्रस्थान करेगी।
Tags
Next Story
