तेज बारिश से देवगढ़ व कुंभलगढ़ के स्कूलों में छुट्टी,बाघेरी नाका पर 3 फीट की चादर:राजस्थान के ये हे हाल

राजसमंद में आज रिमझिम बारिश के साथ दिन की शुरुआत हुई जो दिनभर रुक-रुक कर जारी रही। पिछले तीन दिनों से सूखे के बाद आज फिर से मानसून एक्टिव हुआ। दोपहर होते होते झमाझम बारिश तक पहुंचा। आज की मूसलाधार बारिश के बाद कलेक्टर अरूण कुमार हसीजा ने कुंभलगढ़ व देवगढ़ के स्कूलों में छुट्टी के आदेश दिए।वहीं जिले के प्रमुख बांधों में से एक बाघेरी नाका बांध में लगातार पानी की आवक होने से तीन फीट की चादर चल रही है। जिससे नंदसमंद बांध में पानी की भारी आवक होने से नंदसमंद का पानी राजसमंद झील के लिए खारी फीडर में छोड़ने की तैयारी की जा रही ह
आज की बारिश से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित रहा जिसमें कुंभलगढ़ क्षेत्र में वेरो का मठ से परशुराम महादेव मंदिर जाने वाले रास्ते पर बने पुलिया से एक महिला बरसाती नाले में बह गई। जिसके बाद राजसमंद से सिविल डिफेंस की टीम को रेस्क्यू के लिए मौके पर भेजा गया जिसके बाद सर्च अभियान जारी है। इसके अलावा कुंभलगढ़ के निकट ओडा गांव के पास पानी के तेज बहाव में बोलेरो कार फंस गई। जिसमें 3 स्कूली बच्चों सहित चालक पानी में फंस गया। बाद में लोगों व पुलिस की मदद से बोलेरो कार में सवार सभी जनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। वहीं पानी के कारण कुंभलगढ़-सायरा मार्ग भी बंद हो गया है। कुंभलगढ़ क्षेत्र में आज कुल 75 मिमी बारिश रिकार्ड की गई।
राजस्थान के ये हे हाल
राजस्थान में मानसून के मेघ लगातार मेहरबान हैं। शुक्रवार को दस से अधिक जिलों में मूसलाधार बारिश होने से जनजीवन प्रभावित रहा। बीते 24 घंटों के दौरान कोटा, अजमेर, सवाई माधोपुर, हनुमानगढ़, गंगानगर, सीकर, जोधपुर, नागौर, दौसा समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम, जबकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई। वहीं भारी बारिश की संभावना को देखते हुए झालावाड़ और बारां जिले में शनिवार को अवकाश घोषित किया गया है।
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक बीते 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश कोटा के सांगोद में 166.0 एमएम दर्ज की गई। शनिवार को अजमेर, बीकानेर, जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं बारिश और शेष भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश के आसार हैं। रविवार से बारिश की गतिविधियों में कमी के आसार हैं
