भावा पेट्रोल पंप पर हमला: 3 आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
X
By - मदन लाल वैष्णव |19 July 2025 1:32 PM IST
राजसमंद (राहुल आचार्य) । भावा पेट्रोल पंप पर 17 जुलाई की रात हुई तोड़फोड़ और मारपीट की वारदात का कांकरोली पुलिस ने चंद घंटों में खुलासा कर दिया। पुलिस ने सीसीटीवी जांच के आधार पर तीन आरोपियों – राजकुमार माली, दिनेश गुर्जर और ललित सिंह – को भीलवाड़ा से गिरफ्तार कर लिया है। चौथा आरोपी कन्हैया लाल अभी फरार है।
घटना के दौरान चार युवकों ने दो बार पेट्रोल पंप पर हमला किया, जिससे कर्मचारियों को गंभीर चोटें आईं और करीब एक लाख का नुकसान हुआ। पूछताछ में सामने आया कि कहासुनी के बाद बदला लेने की नीयत से हमला किया गया। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त वेन्यू कार जब्त कर ली है।
Next Story
