नई चेतना 4.0 राष्ट्रीय अभियान के तहत जेंडर प्रतिज्ञा कार्यक्रम आयोजित

राजसमंद । नई चेतना 4.0 राष्ट्रीय अभियान के अंतर्गत राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर रविवार को जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलेक्टर अरुण कुमार हसीजा ने की। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बृजमोहन बैरवा, एसीईओ और डीपीएम डॉ. सुमन अजमेरा तथा जिला प्रबंधक भेरूलाल बुनकर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान लखपति दीदियों एवं राजीविका स्टाफ द्वारा जेंडर समानता एवं नई पहचान विषय पर सामूहिक रूप से शपथ ली गई। प्रतिभागियों ने समाज में लैंगिक समानता को अपनाने और भेदभाव रहित व्यवहार सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हसीजा ने कहा कि महिलाओं का सम्मान, समान अवसर एवं अधिकार सुनिश्चित करना एक समतामूलक समाज की बुनियाद है। उन्होंने बताया कि नई चेतना अभियान का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना, लैंगिक भेदभाव को समाप्त करना तथा समाज में सकारात्मक सोच को बढ़ावा देना है।
उन्होंने कहा कि ऐसे अभियानों के माध्यम से महिलाओं को उनके अधिकारों, पहचान एवं आत्मसम्मान के प्रति जागरूक किया जा रहा है, जिससे वे सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें।
कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ तथा सभी प्रतिभागियों ने जेंडर समानता को अपने व्यवहार में अपनाने का संकल्प लिया
