काबरा एवं कोटड़ी पंचायतों में जल आपूर्ति सुविधा हेतु 4.67 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता को लेकर एमओयू 1 अगस्‍त को

राजसमंद। जनहित और जनकल्याण के उद्देश्य से जिले की काबरा और कोटड़ी पंचायतों में जल आपूर्ति सुविधा को सुदृढ़ बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की जा रही है। इस क्रम में हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (एचजेडएल) तथा राजस्थान सरकार के सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।

यह कार्यक्रम बुधवार, 1 अगस्त 2025 को प्रातः 10 बजे, जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, राजसमंद के कार्यालय में आयोजित होगा।

अधिशाषी अभियंता लोकेश सैनी ने बताया कि समझौता ज्ञापन के तहत हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की ओर से सीईओ एवं पूर्णकालिक निदेशक (प्रथम पक्ष) और राजस्थान सरकार के पीएचईडी विभाग की ओर से अतिरिक्त मुख्य अभियंता, क्षेत्र-उदयपुर (द्वितीय पक्ष) हस्ताक्षर करेंगे। यह समझौता दोनों पंचायत क्षेत्रों में जलापूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु ₹4.67 करोड़ की वित्तीय सहायता प्रदान करने से संबंधित है।

यह आयोजन एक महत्वपूर्ण कदम है जो स्थानीय स्तर पर जल संकट को दूर करने और स्वच्छ पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित करने में सहायक सिद्ध होगा।

Next Story