आईएएस शुभम चौधरी का राजसमंद जिला कलक्टर के पद पर स्थानांतरण

X
By - vijay |6 Sept 2024 7:36 PM IST
राजसमंद (राव दिलीप सिंह)2014 बैच आईएएस श्रीमती शुभम चौधरी का जिला कलक्टर सिरोही के पद से जिला कलक्टर राजसमंद के पद पर स्थानांतरण हुआ है। आईएएस श्रीमती चौधरी इससे पहले जिला कलेक्टर कोटपूतली बहरोड, आयुक्त उद्यान विभाग, जिला कलक्टर डूंगरपुर, श्रम विभाग आयुक्त, राजस्थान लोक सेवा आयोग सचिव आदि पदों पर अपनी सेवाएं दे चुकी है। वर्तमान जिला कलक्टर डॉ. भंवर लाल का स्थानांतरण राजस्थान ऊर्जा विकास एवं आईटी सर्विसेज लिमिटेड जयपुर के प्रबंध निदेशक के पद पर हुआ है।
Next Story
