राजसमंद में मूसलाधार बरसात से नदी-नाले उफान पर, कुंभलगढ़ में दो बड़ी घटनाएं: बच्चे फंसे, मंदबुद्धि महिला नाले में बही
राजसमंद (राहुल आचार्य)। राजसमंद जिले में हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। नदी-नाले उफान पर आ गए हैं, जिससे कई इलाकों में आवागमन बाधित हो गया है। इसी बीच, कुंभलगढ़ क्षेत्र से दो चिंताजनक खबरें सामने आई हैं।
कुंभलगढ़ के उठड़ों की भागल, कड़िया में दो बच्चे फंसे:
कुंभलगढ़ क्षेत्र के उठड़ों की भागल, कड़िया गांव में भारी बारिश के कारण दो बच्चों के बाढ़ के पानी में फंसने की खबर मिली है। बच्चे किस परिस्थिति में फंसे,, बच्चों को उनके बचाव के लिए प्रयास जारी हैं।
मंदबुद्धि महिला बरसाती नाले में बही:
दूसरी घटना वेरों का मठ से परशुराम महादेव जाने वाले रास्ते पर बने पुल के पास की है। यहां एक मंदबुद्धि महिला के बरसाती नाले में बह जाने की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि यह नाला आगे वेरों का मठ कुंड पर जाता है, जिससे महिला के बह जाने की आशंका और भी बढ़ गई है।
इन दोनों घटनाओं की सूचना मिलते ही कुंभलगढ़ थानाधिकारी और रेस्क्यू टीम तत्काल मौके पर जाने के लिए रवाना हो चुकी है। भारी बारिश और जलभराव के कारण बचाव दल को घटनास्थल तक पहुंचने में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बरसाती नदी-नालों और उफनते पानी से दूर रहें। अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें और खासकर बच्चों को ऐसे स्थानों पर जाने से रोकें।
