राजसमंद दौरे पर उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, कलेक्ट्रेट सभागार में की समीक्षा बैठक
X
By - मदन लाल वैष्णव |24 Sept 2025 1:00 PM IST
राजसमंद (राहुल आचार्य)।राजस्थान के उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बेरवा आज राजसमंद के दौरे पर पहुंचे। अपने दौरे के दौरान वे जिला कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचे, जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ विभिन्न विकास कार्यों और सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।
बैठक में डॉ. बेरवा ने जिले में चल रही योजनाओं की फीडबैक ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने यह सुनिश्चित करने पर ज़ोर दिया कि जनकल्याणकारी योजनाएं समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से ज़रूरतमंदों तक पहुंचे।
इस समीक्षा बैठक में जिला प्रमुख रतनी देवी, कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, जिला कलेक्टर अरुण कुमार हसीजा सहित कई जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Next Story
