जिला स्तर पर दो चिकित्सा संस्थानो एवं 8 ग्राम पंचायतो को किया जायेगा पुरूस्कृत जिला स्तर पर दो चिकित्सा संस्थानो एवं 8 ग्राम पंचायतो को किया जायेगा पुरूस्कृत

जिला स्तर पर दो चिकित्सा संस्थानो एवं 8 ग्राम पंचायतो को किया जायेगा पुरूस्कृत    जिला स्तर पर दो चिकित्सा संस्थानो एवं 8 ग्राम पंचायतो को किया जायेगा पुरूस्कृत
X

राजसमंद (राव दिलीप सिंह)जनसंख्या स्थायित्व के क्षेत्र में प्रदेश भर में उत्कृष्ट कार्य कर तृतीय स्थान प्राप्त करने पर पंचायत समिति देवगढ़ को जयपुर के राजस्थान इन्टरनेशनल सेंटर में विश्व जनसंख्या पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में पुरूस्कार राशि व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। यह जानकारी सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने दी।

उन्होंने बताया कि पुरूस्कार प्राप्त करने पंचायत समिति की प्रधान श्रीमती कल्पना कुंवर एवं खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार जयपुर जायेंगे। वहीं जनसंख्या स्थायित्व के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर जिला स्तर पर आयोजित समारोह में उपजिला चिकित्सालय भीम, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेलमगरा, ग्राम पंचायत आगरिया, थानेटा, काकरोद, सालोर, टांटोल, मानावतो का गुड़ा, रेलमगरा, सांगठ को पुरूस्कार राशि व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।

आज से जिलेभर में संचालित होगा सेवा पखवाड़ा

उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा आगामी 24 जुलाई तक जिले में सेवा पखवाडे़ तहत सभी चिकित्सा संस्थानो पर परिवार कल्याण साधनो को प्रदर्शित कर लाभार्थिंयो को परिवार कल्याण साधनो एवं योजनाओं की जानकारी दी जायेगी साथ ही चिन्हीत चिकित्सा संस्थानो पर परिवार नियोजन की सेवायें सुलभ करवाई जायेगी। वही मोबिलाईजेशन पखवाड़े में आशा व स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा जिन योग्य दम्पत्तियों से संपर्क कर परिवार कल्याण अपनाने के लिये किया गया है उन सभी योग्य दम्पत्तियो को परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत सेवायें उपलब्ध करवाई जायेगी। चिन्हीत चिकित्सा संस्थानो पर नसबंदी नियत सेवा दिवस का आयोजन किया जायेगा।

ब्लॉक देलवाड़ा मे हुई विभागीय समीक्षा बैठक

देलवाड़ा सीएचसी पर ब्लॉक स्तरीय विभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने जनसंख्या स्थिरता पखवाडे़ के तहत प्रेरीत योग्य दम्पत्तियो को परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत लाभान्वित करने तथा दिये गये लक्ष्यो को शीघ्र पुरा करने के लिये निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि परिवार कल्याण कार्यक्रम में पुरूषो की सहभागिता पर जोर दे और योग्य दम्पत्तियों को प्रेरीत करें। उन्होंने मौसमी बिमारीयों की रोकथाम के लिये नियमित एन्टीलार्वा गतिविधियां सम्पादित करने तथा सर्तक रहने के लिये निर्देशित किया।

उन्होंने जिले में संचालित टी.बी मुक्त ग्राम पंचायत के लिये आवश्यक गतिविधियांे को पूरा करे तथा आगामी तीन दिवस में आयुष्मान कार्ड का वितरण सुनिश्चित करें। बैठक में खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेन्द्र यादव, सीएचसी के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ जे.पी सीमलावत के साथ ही सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Next Story