मोही में वाहनों पर लगाए रिफ्लेक्टर, धोइंदा में 85 वाहन चालकों की हुई नेत्र जांच
राजसमन्द (राव दिलीप सिंह परिहार) राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 "परवाह" का आयोजन 1 जनवरी से 31 जनवरी तक किया जा रहा है। इस पहल के तहत सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
शुक्रवार को जिला परिवहन अधिकारी डॉ. कल्पना शर्मा ने मोही ग्रामीण क्षेत्र में एक विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के अंतर्गत दुपहिया और चौपहिया वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने के साथ-साथ वाहन चालकों को सीट बेल्ट पहनने और हेलमेट का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही, सड़क सुरक्षा जागरूकता के पेम्पलेट भी वितरित किए गए। अभियान में लगभग 125 दुपहिया वाहनों, 26 ट्रैक्टरों, 12 ऑटो और अन्य वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए।
डॉ. शर्मा ने उन वाहन चालकों को समझाया जिन्होंने हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग नहीं किया था। उन्हें चेतावनी दी गई कि यदि भविष्य में वे इन सुरक्षा उपकरणों का उपयोग नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ चालान की कार्यवाही की जाएगी।
इसके साथ ही, एन.एच.ए.आई. और परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में धोईन्दा स्थित पेट्रोल पंप पर वाहन चालकों के नेत्र परीक्षण हेतु एक शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लगभग 85 वाहन चालकों के नेत्र परीक्षण किए गए और उन्हें सड़क सुरक्षा नियमों की पालन करने की अपील की गई।
इस कार्यक्रम में कार्यालय के सहायक प्रोग्रामर सूर्यभान सिंह चौहान, रेस्को गार्ड पूनम सिंह, नरेंद्र सिंह, निर्भय सिंह, एन.एच.ए.आई. से टोल प्लाजा मैनेजर अमित विनायक इंदुलकर और सुजित वर्मा उपस्थित रहे। सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से इस अभियान के तहत आगे भी कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।