नाथद्वारा तहसील के रिकॉर्ड रूम में लगी आग, 91की फाइलों सहित कई दस्तावेज हुए खाक

X

नाथद्वारा, राजसमंद ।नाथद्वारा नगर के तहसील कार्यालय के रिकॉर्ड रूम में गुरुवार दोपहर बाद अचानक को आग सुलग उठी। दोपहर करीब तीन बजे तहसील परिसर के पीछे बने अभिलेख कक्ष से कर्मचारी ने धुंआ उठते देखा, जिसके बाद कर्मचारी ने उच्च अधिकारियों व फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी, नगर पालिका की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुँची ओर आग पर काबू पाया लेकिन इससे पूर्व वहां रखे अभिलेख जलकर खाक हो गया।

नायाब तहसीलदार हस्तीमल महात्मा ने बताया कि कर्मचारी द्वारा त्वरित सूचना मिलने से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया जिससे ज्यादा नुकसान होने से बच गया, नष्ट हुए दस्तावेजों में 91की फाइलें व जाति प्रमाणपत्रों के कागज व कुछ अन्य रिकॉर्ड थे, फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है, लेकिन आगे जांच कर पाता लगाया जाएगा व आगे कार्यवही की जाएगी ।

फायर फाइटर विजेश गहलोत ने बताया कि तहसील से सूचना मिली थी कि परिसर के पीछे बने रिकॉर्ड रूम में आग लगी है, जिसके बाद तुरंत मौके पर पहुँचे ओर आग पर काबू पाया, फिलहाल आग जलने के कारणों का पता नही लग पाया है ।

Tags

Next Story