मोही पुलिया पर हादसा, बाइक फिसलने से महिला नदी में बही

मोही (राजसमंद राहुल ): जिले के मोही गांव में बुधवार सुबह हुए दर्दनाक हादसे को 24 घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन बनास नदी में बही महिला का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है, लेकिन तेज बहाव और बढ़े जलस्तर के चलते महिला की तलाश में अब तक सफलता नहीं मिली है। हादसा उस समय हुआ जब राज्यावास निवासी विजय सिंह रावल अपनी पत्नी निर्मला कंवर (55) के साथ बाइक पर सवार होकर मोही से राज्यावास लौट रहे थे। निर्मला कंवर आंगनबाड़ी केंद्र पर आशा सहयोगिनी के पद पर कार्यरत थीं और मोही पीएचसी में सर्वे रिपोर्ट जमा कराने के बाद वापस लौट रही थीं। बुधवार सुबह करीब साढ़े दस बजे जब दंपती मोही की पुलिया पार कर रहे थे, तब बनास नदी का जलस्तर पुलिया के ऊपर बह रहा था। पुलिया पर गड्ढे में बाइक का संतुलन बिगड़ा और दोनों गिर पड़े। विजय सिंह किसी तरह बच निकले, लेकिन निर्मला कंवर पानी के तेज बहाव में बह गईं। पति ने पत्नी को बचाने की भरसक कोशिश की, किनारे-किनारे दौड़ लगाई, लेकिन स्थानीय लोगों ने उन्हें रोक दिया ताकि और कोई जान जोखिम में न पड़े। नदी का बहाव इतना तेज था कि कुछ ही देर में महिला आंखों से ओझल हो गई। सूचना पर SDRF की टीम राजसमंद से मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया, जो 24 घंटे से अधिक समय से जारी है। इस दौरान SDRF की रबर बोट भी पुलिया के पास तेज बहाव में फंस गई, जिसमें तीन जवान भी फंस गए थे। ग्रामीणों की मदद से रस्सी बांधकर बोट को बाहर निकाला गया और जवानों की जान बच सकी। हादसे की एक बड़ी वजह यह भी रही कि पिछले दिनों हुई भारी बारिश के कारण बनास नदी का वेग बहुत तेज हो गया है। बाघेरी पर डेढ़ फीट की चादर चल रही है और सिंचाई विभाग ने नंदसमंद बांध के चार गेट तीन-तीन फीट तक खोल रखे हैं, जिससे बनास नदी उफान पर है। SDRF की टीम नदी में लगातार तलाशी अभियान चला रही है, लेकिन अब तक महिला का कोई सुराग नहीं लग पाया है, जिससे परिजन व ग्रामीणों की चिंता और बढ़ती जा रही है।
