कांकरोली सब्जी मंडी में 1 क्विंटल 20 किलोग्राम प्लास्टिक जब्त, थोक व्यापारियों पर नगर परिषद की कार्रवाई

कांकरोली सब्जी मंडी में 1 क्विंटल 20 किलोग्राम प्लास्टिक जब्त, थोक व्यापारियों पर नगर परिषद की कार्रवाई
X

राजसमंद। स्वच्छ भारत मिशन के विशेष अभियान के तहत नगर परिषद टीम ने कांकरोली सब्जी मंडी में कार्रवाई करते हुए थोक व्यापारियों से 1 क्विंटल 20 किलोग्राम अवैध प्लास्टिक जब्त किया। आयुक्त बृजेश राय ने बताया कि निर्देशानुसार शनिवार को खुली सब्जी मंडी में अभियान चलाया गया, जिसमें विशेष रूप से प्लास्टिक थैलियों के उपयोग पर सख्ती की गई। मौके पर अवैध प्लास्टिक जब्त कर संबंधित व्यापारियों के चालान बनाए गए।

कार्रवाई के दौरान स्वास्थ्य निरीक्षक प्रथम दिनेश खोखर, स्वास्थ्य निरीक्षक द्वितीय सुरेश कुमार अटवाल, कार्यवाहक स्वास्थ्य निरीक्षक विनोद जावा सहित टीम के सदस्य जमादार गोपाल, पंकज, मितेश, अनिल, रितेश एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। नगर परिषद ने व्यापारियों से प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने और स्वच्छ भारत अभियान में सहयोग करने की अपील की।

Tags

Next Story