51000/इक्कावन हजार रु गौसेवा राशि ,, श्री पंच मुखी हनुमान नंदी गौशाला आगरिया में समर्पित की



राजसमन्द (राव दिलीप सिंह परिहार) राजस्थान गो सेवा समिति जिला अध्यक्ष जेठू सिंह राजपुरोहित भागवत कथा मुख्य यजमान जगदीश कुमार अग्रवाल, गिरीश कुमार अग्रवाल, महावीर कुमार बंसल के पावन सानिध्य में, नंदी गौशाला में चल रहे गौसेवा के कार्यों का अवलोकन किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अतिथियों ने गौशाला में चिड़िया घर, गौ आवास, संत कुटिया, गौ ग्रास घर, कार्यालय ओर निर्माणाधीन गौ आवास का अवलोकन किया, संत सीता राम दास महाराज के पावन सानिध्य में चल रही नंदी गौशाला के सेवा कार्यों से सभी गौभक्त अतिथि बहुत खुश हुए, 24 से 30 दिसंबर तक महावीर नगर राजसमंद में कथा व्यास रामपाल शास्त्री महाराज जयसलान के मुखारविंद से जो गौ भागवत कथा हुई उसमें जो राशि 306000/ रु आई उसको कथा के मुख्य यजमान जगदीश कुमार अग्रवाल ने 51000 रु /पंच मुखी हनुमान नंदी गौशाला आगरिया,51000रु सकरावास गौशाला,51000रु करधर गौशाला नाथद्वारा,51000रु मादडी गौशाला,51000रु सादडा गौशाला, 51000 सनवाड गौशाला के मुख्य व्यवस्थापक को समर्पित किए। गिरीश कुमार अग्रवाल और जगदीश कुमार अग्रवाल ने श्री पंच मुखी हनुमान नंदी गौशाला में भव्य मंदिर, ओर यज्ञशाला के निर्माण की जानकारी ली ओर बताया कि ये दोनों कार्य अग्रवाल समाज के पावन सानिध्य में रूप रेखा, प्रस्तावना लेकर इसको किया जाएगा। पधारे हुए अतिथियों का आचार्य पुष्कर पारीक ने गौमाता का स्मृति चिन्ह उपरना भेट कर बहुमान किया, इस शुभ अवसर पर गौशाला के मदन लाल सेन, भंवर लाल कुमावत, मांगी लाल कुमावत, किशन लड्डा गौभक्त उपस्थित रहे।

Next Story